Uncategorized
थाना सिरौली पुलिस द्वारा की कार्रवाई: 15 पौव्वे देशी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली, सिरौली: थाना सिरौली पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को 15 पौव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ा, जिसके पास से 15 पौव्वे (देसी शराब) बरामद हुए। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह शराब को बेचने की फिराक में था। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।