अतिरिक्त सचिव ने वीसी के माध्यम से ली अधिकारियो की बैठक

विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजन के समंबन्ध में दिए जरूरी निर्देश

बलौदाबाजार 16 दिसंम्बर/ भारत सरकार, पंचायती राज मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा के राज्य प्रभारी अधिकारी श्री सीएस कुमार ने शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये भारत सरकार के प्रमुख योजनाओं के लिए आउटसोर्सिंग गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजन के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक लेकर जरूरी निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री चंदन कुमार ,सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन सहित अन्य अधिकारीसंयुक्त जिला कार्यालय स्थित एनआईसी रूम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।

अतिरिक्त सचिव ने वीकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीं दयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, ज़ूरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री प्रणाम योजना, नैनो फर्टिलाइजर योजना के सकबन्ध में हितग्राहियों में जागरूकता बढ़ाने पर विशेष जोर दिवा। उन्होंने बताया कि एलईडी वाहन के निर्धारित स्थल पर पहुंचने के तीन दिवस पूर्व कार्यक्रम आईजन के समंबन्ध में जनप्रतिनिधियों,ग्रामीणों को पूर्व सूचना देना तथा कार्यक्रम के दिन स्थल में स्वागत के साथ तय कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम में योजना के नए हितग्राहियों का पंजीयन तथा लाभार्थियों के अनुभव भी शेयर करेंगे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अति गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान एवं मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना शिविर से लाभांवित करने समन्वय बैठक संपन्न

Sat Dec 16 , 2023
बलौदाबाजार,16 दिसंबर 2023/ कलेक्टर श्री चंदन कुमार के निर्देश पर जिले में कुपोषण की दर को कम करने हेतु एम्स रायपुर और यूनिसेफ के तहनीकी सहयोग से अति गंभीर कुपोषित बच्चों को मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना अंतर्गत स्वास्थ्य जांच एवं सीएसएएम कार्यक्रम के ऊपर जिला स्तरीय बैठक महिला एवं बाल […]

You May Like

advertisement