उर्दू जबान ईल्म को हासिल करने का जरिया- आदिल

VV NEWS अजमेर ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अली
जबान ईल्म को हासिल करने का जरिया डॉ मोहम्मद आदिल
दिनांक 9 नवम्बर अजमेर मुस्लिम एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के जिला अध्यक्ष आरिफ हुसैन ने बताया कि आज दोपहर 2 बजे कमानी गेट स्थित होटल जन्नत में विश्व उर्दू दिवस ओर डॉक्टर अल्लामा इकबाल की योंमें पैदाइश पर उर्दू की मजबूती के लिए सोसाइटी ओर जन्नत वेलफेयर ट्रस्ट की जानिब से प्रोग्राम आयोजित किया गया
प्रोग्राम का आगाज़ शमा रोशन कर के किया उसके बाद मौलाना मोइनुद्दीन रिज़वी ने कुरान की तिलावत की इसके बाद आशिका और परवीन ने लब पे आती है दुआ पढ़ी
प्रोग्राम के मेहमाने ख़ुसीसी पूर्व विधायक हाजी मोहम्मद कय्यूम खान अध्यक्षता जाकिर खान डी टी ओ और जन्नत वेलफेयर ट्रस्ट के संयोजक हाजी महमूद खान सैयद गफ्फार हुसैन काजमी सैयद एतेशाम चिश्ती डॉ मनशेर खान का हार व साफा पहनाकर कर स्वागत किया गया ।
कार्यकर्म के मुख्य वक्ता के रूप में डॉ मोहम्मद आदिल ने उर्दू ज़बान पर बोलते हुए कहा कि जबान ईल्म को हासिल करने का जरिया बताया
हाजी कय्यूम खान ने अध्यक्षता करते हुए कहा की ऐसे प्रोग्राम आयोजित होते रहना चाहिए जिससे उर्दू ज़बान को ताक़त मिले
शायर सोहेल इशरत ने इकबाल के पर शेर पढ़ते हुए कहा- कि मोहम्मद से वफा तूने तो हम तेरे है ये जहा चीज़ क्या है लोहे कलम तेरे है समा बांध दिया
इसके अलावा सैयद राहत हुसैन मोतीवाला ,सैयद माहिर संजरी खुर्शीद अहमद आमीन खान देशवाली मोहम्मद इकबाल वारसी नन्हीं बच्ची गगल निवासी बुशरा ने उर्दू हैं मेरा नाम पड़ कर खूब तालिया बटोरी
इस मौक पर मुश्ताक अहमद हाशमी सेवानिवृत एसबीबीजे मोहम्मद जाकिर हाफिज खान सदर मोहम्मद अली मोहम्मद इस्माइल सदर नूर मोहम्मद देशवाली एडवोकेट साहिल हुसैन तौफीक अली मास्टर तौसीफ अहमद सदरूद्दीन कुरैशी मोहम्मद अजीम सिद्दीकी सैयद गुलजार चिश्ती फ़ज़्लु रहीम, हाजी गुलाम हुसैन आदि
कार्यक्रम मैं मेडिकल कॉलेज के कमर अब्बास साहब को पी एच डी ओर हबीब खान , मोहम्मद फारुख को ए एस आई ओर एलिन फातिमा को सी ए बनने पर साफा हार पहना कर व मोमेंटो देकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम का संचालन आरिफ हुसैन ने किया प्रोग्राम के अंत में हाजी मोहम्मद महमूद खान ने आए हुए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।




