बिहार की आईडी से क्लोनिंग कर ऑनलाइन सेंटर में आधार कार्ड बनाने पर प्रशासन की कार्यवाही
कुसमी स्थित अमित ऑनलाइन सेंटर किया गया सील


बलरामपुर, 17 अक्टूबर 2025/ नगर पंचायत कुसमी क्षेत्र में अमित ऑनलाइन सेंटर द्वारा आधार क्लोन के माध्यम से फर्जी आधार कार्ड तैयार किए जाने की सूचना पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की। प्राप्त शिकायत के बाद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री करूण डहरिया के निर्देशन में तहसीलदार कुसमी सुश्री रौशनी एक्का तथा जिला प्रबंधक सीएससी श्री निशांत सिन्हा की संयुक्त टीम ने संबंधित ऑनलाइन सेंटर की जांच की।जांच के दौरान पाया गया कि सेंटर संचालक अमित पैकरा द्वारा फर्जी तरीके से आधार क्लोन के माध्यम से आधार कार्ड बनाए जा रहे थे। इस गंभीर अनियमितता पर तहसीलदार सुश्री एक्का ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सेंटर को सील बंद कर दिया और आगे कार्रवाई शुरू की गई। अनुविभागीय अधिकारी श्री करुण डहरिया ने कहा कि फर्जी दस्तावेजों की तैयारी या नागरिकों की व्यक्तिगत जानकारी से छेड़छाड़ करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आधार कार्ड या व्यक्तिगत जानकारी किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या संस्था को न दें।