रामगंगा चौबारी मेले में प्रशासन की रही कड़ी निगरानी, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी


दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को बरेली के रामगंगा चौबारी मेले में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया। मेले में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही, जिसे देखते हुए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। पुलिस, पीएसी व गोताखोर टीम लगातार गंगा घाटों पर तैनात रही, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। तथा दूरदराज से गंगा स्नान करने आने बाले श्रद्धालुओं ने मेले में पहुँच कर मेले की शोभा बड़ाई। और तमाम तरह के व्यंजनों को खाकर आनन्द लिया। तथा ठेले, खोमचे टिक्की,चाऊमीन, पकौड़ी बालों ने की खूब कमाई। और कच्चे पक्के व्यंजन मोमो, चाऊमीन,पकौड़ी भी श्रद्धालुओं को कच्ची पक्की खिलाकर उनकी जेब पर खूब डांका डाला।तथा मेले में जिम्मेदार खाद्य विभाग भी दिखा नदारद। तथा पूरा क्षेत्र हर-हर गंगे के जयघोष से गूंज उठा।




