ईमानदारी का आचरण जीवन मे अपनाना ही सत्यपाल मलिक को सच्ची श्रद्धांजलि होगी: डॉ. कृष्ण श्योकन्द

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक दूरभाष – 94161 91877
कुरुक्षेत्र, 11 अगस्त : आज अन्तर्राष्ट्रीय जाट धर्मशाला कुरुक्षेत्र मे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को भावहीनी श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि देने वालों मे धर्मशाला के प्रधान डॉ कृष्ण श्योकंद, बनी सिंह ढूल, हरिकेश सहारन, होशियार सिंह बारवा, नरेन्द नैन व मीडिया कोऑर्डिनेटर गुरदीप तंवर श्रद्धांजलि देने वालों मे मौजूद रहे। श्रदांजलि देते हुए डॉ कृष्ण श्योकंद ने कहा की सत्यपाल मलिक का एकदम से जाना समाज के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है जो किसी भी कीमत पर पूरा नही हो सकता। उन्होंने कहा की उनका जीवन एक खुली किताब की तरह रहा है। वह अपने राजनितिक व सामाजिक जीवन मे कभी भी ग़लत बात पर नही झुके । उनका ईमानदार आचरण समाज के लिए बहुत बड़ी देन है। उनके द्वारा समाज के लिए ईमानदारी से किये गए कार्य को यदि हम अपने जीवन मे अपनाएं तो यह उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर समाज के अनेक गणमान्य शिक्षाविदों पूर्व सरपंचो आदि ने दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस मौके पर पूर्व प्रधान कर्मबीर सरपंच, पूर्व प्रधान सुरेंद्र, पूर्व प्रधान रणजीत सिंह.पूर्व सरपंच टेकचंद बारना,सुभाष बारना, राजेंद्र हथीरा, समशेर ढूल,राजपाल किरमच. जिला पार्षद सुखा गोदारा,सुरेंद्र किरमच, कुलदीप ढिल्लों हथीरा, ऋषिपाल अटठेड़ी, दरिया सिंह घराडसी, रामकरण मगोली आदि समाज के संकड़ो की संख्या मे लोग मौजूद रहे।