पढ़ लिख करके एक दिन यही नौनिहाल बच्चों शिक्षित नागरिक बनेगे और माता-पिता का नाम रोशन करेंगे- श्याम सुंदर चौहान

भानु प्रताप सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अवांव के प्रांगण में400 बच्चों को निशुल्क वैग किया गया वितरण
अखिल भारतीय चौहान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर चौहान जी ने भानु प्रताप सिंह कान्वेंट स्कूल अवांव के प्रांगण में 400 बच्चों को निशुल्क बैग का वितरण किया उन्होंनेअपने संबोधन में कहा कि बच्चे कल के भविष्य हैं बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्होंने कहा पढ़ लिख करके एक दिन यही नौनिहाल बच्चों शिक्षित नागरिक बनेगे और माता-पिता का नाम रोशन करेंगे वहीं विश्व हिंदू महासंघ के मंडल प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं यही बच्चे पढ़ लिख करके कामयाब होंगे यही बच्चे आईपीएस और आईएएस पीसीएस बनकर के जिले का और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री सुरेंद्र राजभर कहां की यहां गरीब बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था किया गया है बच्चों का निशुल्क एडमिशन किया जाता हैऔर सुबह शाम बच्चों को निशुल्क कोचिंग कराया जाता है और आज बच्चों को बैग वितरण करके विद्यालय प्रबंधन साबित कर दिया कि गरीबों का ध्यान दिया जाता है यह बहुत ही सराहनीय कार्य है विद्यालय के प्रबंधक यशपाल सिंह ने मुख्य अतिथि श्याम सुंदर चौहान का स्वागत करते हुए सभी बच्चों को बैग बंटवाने में सहयोग किया और बच्चों को ढेर सारा आशीर्वाद दिए
मुख्य अतिथि श्याम सुंदर चौहान,विशिष्ट आशुतोष कुमार सिंह मुख्य वक्ता राघवेंद्र प्रताप सिंह मऊ
हरिवंश सिंह,गांव के प्रधान रामजीत राम, अनिल सिंह,राजेश सिंह, रणजीत सिंह,गोपाल राजभर ,सुरेंद्र राजभर,महेश राजभर,संजय गौड़,नंदलाल सिंह,सुमंत सिंह,पंकज सिंह मास्टर फैशल आलम मास्टर राजेश राम मास्टर, सुरेश राम मास्टर ,अनुज कुमार मास्टर




