कुरुक्षेत्र में अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला ने कहा राजनीति में वैश्य समाज की भागीदारी तय करेगा स्वाभिमान सम्मेलन

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

अग्रवाल वैश्य समाज 10 मार्च को अंबाला में करेगा स्वाभिमान सम्मेलन।

कुरुक्षेत्र, 27 फरवरी : आने वाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव को देखते हुए गत 15 वर्षों से सक्रिय वैश्य समाज के सबसे बड़े संगठन अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा ने समाज की राजनीतिक भागीदारी के लिए कमर कस ली है।
कुरुक्षेत्र में समाज के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला ने बताया कि अग्रवाल वैश्य समाज दो लोकसभा व 16 विधानसभा की टिकटों के साथ अपनी दावेदारी पेश करेगा। संगठन की रणनीति बारे राजेश सिंगला ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के नेतृत्व में आगामी 10 मार्च को अंबाला में प्रदेशस्तरीय वैश्य स्वाभिमान सम्मेलन के माध्यम से समाज चुनावों में अपनी टिकटों की मांग को राजनीतिक दलों के सामने रखेगा।
राजेश सिंगला ने बताया कि स्वाभिमान सम्मेलन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिसके तहत प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला लोकसभा स्तर पर वैश्य समाज की चौपाल के माध्यम से वैश्य समाज की एकजुटता, अनिवार्य मतदान और राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने का संदेश देते हुए सम्मेलन को सफल बनाने का न्यौता दे रहें है। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन के प्रति वैश्य समाज में उत्साह का माहौल है और प्रदेशभर से लाखों की संख्या में वैश्यजन इसमें भागीदारी करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि आज राजनीतिक स्तर पर वैश्य समाज की अनदेखी की जा रही है। अपने राजनीतिक भविष्य को सुरक्षित रखने व अपने अधिकारों की माग के लिए समाज की ओर से इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सिंगला ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक देश की तरक्की में वैश्य समाज का सबसे बड़ा योगदान रहा है। इसमें महात्मा गाधी, लाला लाजपत राय, डा. राम मनोहर लोहिया तथा देशबंधु गुप्ता सहित वैश्य समाज के अन्य लोगों ने देश की प्रगति और देश की आजादी के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वैश्य समाज का राजनीति में वर्चस्व बढ़ाने के लिए और उचित प्रतिनिधित्व दिलाने के लिए अम्बाला में स्वाभिमान सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रेरणा वृद्धाश्रम में मनाई गई चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि

Tue Feb 27 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। वृद्धाश्रम के बुजुर्गों ने किया नमन। कुरुक्षेत्र, 27 फरवरी : प्रेरणा वृद्धाश्रम में बुजुर्गों एवं संस्था के पदाधिकारियों द्वारा चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि बड़े श्रद्धा भाव के साथ मनाई गई। वृद्धाश्रम में रहने वाले सभी बुजुर्गों एवं प्रेरणा संस्था के पदाधिकारियों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित […]

You May Like

Breaking News

advertisement