अजय कुमार ओझा संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री ने तौकीर रजा खान के खिलाफ भेजे गए शिकायती प्रार्थनापत्र पर संज्ञान लेते हुए एस एस पी बरेली को कार्यबाही के दिए आदेश

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : पंडित सुशील पाठक सरबराकार श्री शिरडी साई सर्बदेब मंदिर श्यामगंज बरेली एक धर्माचार्य के साथ साथ समाज सेवी है तथा जिस मंदिर का संचालन करते है बह श्यामगंज में है। प्रार्थी अपने ट्रस्ट के माध्यम से अबतक लगभग 1000 से अधिक गरीब परिवारो की कन्याओं का विवाह संस्कार करवा चुके है।तथा कार्यक्रम में 2015 ब 2016 मे लगातार दो बार उत्तर प्रदेश के माननीय राज्यपाल राम नाईक भी मुख्य अतिथि के तौर अपना आशीर्वाद प्रदान कर चुके है। माननीय आपको बेहद दुखी दिल से अवगत कराया है कि बरेली की गंगा जमुनी तहजीब अमन पसंद है लेकिन इत्तेहाद ए मिल्लत कॉउंसिल के मौलाना तौकीर रजा ने बरेली की शांति भंग करने के लिए समय समय पर प्रयास करता है। 9 फरवरी 2024 को मौलाना तौकीर रजा ने ज्ञानवापी मस्जिद के विरोध में जेल भरो आंदोलन का एलान किया था, उसके एलान के बाद बरेली की सड़कों पर मुस्लिम समुदाय के लोग उतर आए, श्याम गंज बाजार में तौकीर समर्थकों पथराव किया, तोड़फोड़ भी की। ऐसे में जरा सी चूक बरेली को दंगे की आग में झोंक सकता था। मौलाना तौकीर रजा समय समय पर माननीय प्रधानमंत्री जी और आपके खिलाफ जमकर भड़काऊ भाषण देता है लेकिन जिला प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है। मौलाना तौकीर रजा समय समय पर धर्म के नाम पर भीड़ एकत्र कर लेता है। इससे पहले बरेली शहर में कर्फ्यू का दंश भी मौलाना तौकीर रजा के वजह से ही लगा था। जिला प्रशासन बरेली के भाजपा के एक बड़े नेता की वजह से कोई कार्रवाई नहीं करता है। शुक्रवार को मौलाना के एलान के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए, इस पूरे हंगामे के बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की लीपापोती कर दी है ।
महोदय से करबद्ध अनुरोध है कि मौलाना तौकीर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करबाने की कृपा करे। मौलाना तौक़ीर रजा ने 2022 को भी इसी तरह माननीय प्रधानमंत्री पर अभद्र अशोभनीय टिप्पणी की भीड एकत्र कर 2022 की याद ताजा करते हुए बताया कि मौलाना तौकीर ने जिला प्रशासन की परमिशन से कई गुना ज्यादा भीड़ एकत्र की लेकिन उसके बावजूद कोई कार्रवाई मौलाना तौकीर के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई।तथा मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ सख्त कार्रवाई करबाने के लिए बरेली जिला प्रशासन को आदेश देकर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की गई। जिसका संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री जी ने तौकीर रजा खान के खिलाफ भेजे गए शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए एसएसपी बरेली को कार्य वाही करने के आदेश दिए है।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विधान सभा सत्र: कपड़े उतार कर किया प्रदर्शन, कहा पहाड़ी को ठंड नही लगती,

Tue Feb 27 , 2024
सागर मलिक देहरादून : आज मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं आप नेता ने उत्तराखंड में चल रहे विधानसभा सत्र को गैरसेंण में न कराए जाने को लेकर देहरादून स्थित विधानसभा गेट पर पहुंचकर हंगामा काटा । जहां से उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि उत्तराखंड के विधायकों […]

You May Like

Breaking News

advertisement