एल्यूमिनी मीट” में पूर्व विद्यार्थियों ने साझा किये अपने अनुभव

“एल्यूमिनी मीट” में पूर्व विद्यार्थियों ने साझा किये अपने अनुभव
जूनियर को दी सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : खण्डेलवाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में दो दिन सभी संकायों के पूर्व विद्यार्थियों के लिए रोमांचक एवं यादगार रहे। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस संस्थान ने हमें बहुत कुछ दिया एवं सिखाया है। यहां रहकर हमने पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, कम्युनिकेशन, स्किल डेवलपमेंट, प्रजेंटेशन सेमीनार, वर्कशॉप के द्वारा अपने अंदर आत्मविश्वास बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिसमें हमारे अध्यापकों मैनेजमेंट का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। हमें विश्वास है कि भविष्य में हम सब मिलकर अपने कैरियर को गर्व करने योग्य बनाएंगे, जिससे हमारे साथ-साथ परिवार और शिक्षण संस्थान का भी नाम ऊँचा हो सके। साथ ही कहा कि हम सदा महाविद्यालय से जुड़े रहेंगे। एल्यूमिनी मीट में लगभग 600 से भी अधिक विद्यार्थी प्रतिभागी रहे।
अधिकतर छात्र अपने अनुभव शेयर करते हुए भावुक हो गए, जिसमें विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही तथा कॉलेज में रंग बिरंगी परिधान पहनकर आना भी अपने आप में यादगार पल रहा, वे बहुत खुश रहे। सभी आगंतुक पूर्व छात्रों को प्रबन्ध निदेशक डॉ. विनय खण्डेलवाल, महानिदेशक डॉ. अमरेश कुमार, तथा प्राचार्य डॉ. आर.के. सिंह द्वारा आशीर्वाद एवं मंगलमय भविष्य की कामना की।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रुदौली विधानसभा की बैठक में सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जहां सफल बताया वही जमकर निशाना भी साधा

Fri Feb 9 , 2024
अयोध्या:– 8 फरवरी :————-रुदौली विधानसभा की बैठक में सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जहां सफल बताया वही जमकर निशाना भी साधामनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्यासमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर आज रुदौली विधानसभा के सीवन वाजिदपुर गांव […]

You May Like

Breaking News

advertisement