Uncategorized
अमृतवेला सदस्यों ने पावन कार्तिक मास की प्रभातफेरी निकाल कर किया स्वागत

फिरोजपुर 08 अक्टूबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
अमृतवेला प्रभात सोसाइटी द्वारा पावन कार्तिक मास का प्रभातफेरी निकाल कर स्वागत किया गया जिसका माध्यम बने श्री देशबंधु तुल्ली। श्री देशबंधु तुल्ली ने बड़ी श्रद्धा और भाव से अपने घर अमृतवेला प्रभात सोसाइटी का सत्संग/भजन कीर्तन करवाया और प्रभातफेरी निकाली जिसमें भक्तों का उत्साह देखने लायक था। प्रभातफेरी में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया।प्रभातफेरी का जगह जगह स्वागत हुआ। सचिन नारंग, हरि ओम शर्मा, राजिंदर राजू, साजन वर्मा और सक्षम बजाज ने सुन्दर भजनों/भेटों का गायन किया। संस्था के संस्थापक सचिन नारंग ने पवित्र कार्तिक मास के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि हिंदू धर्म में कार्तिक मास को सबसे पवित्र महीना माना गया है। इसी मास में भगवान विष्णु अपनी योग निद्रा से जागते हैं। इसी महीने करवा चौथ, दीपावली और छठ महापर्व सहित कई बड़े त्योहार पड़ते हैं। इस पावन मास में नियमपूर्वक दीपदान और तुलसी पूजा करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलती है। सचिन नारंग ने कहा कि 08-10-2025 को पवित्र कार्तिक माह प्रारम्भ हो रहा है। इसलिए सभी सदस्यों से निवेदन है कि अपने घरों में या आस पड़ोस के घरों में भजन कीर्तन/प्रभातफेरी करवाई जाए। इस अवसर पर सुभाष तुल्ली, अजय तुल्ली, प्रिया तुल्ली, विजय तुल्ली, सुरिंदर बलासी, दीपक अरोड़ा, राजन अरोड़ा, गौतम मोंगा, प्रवीण शर्मा, प्रदीप चानना, संजीव हांडा, प्रशोतम चावला, महंत शिवराम, परमवीर शर्मा, मनमोहन स्याल, जशन, गुलशन चावला, प्रवेश कुमार, सरदार अवतार सिंह, लोकेश तलवार, मनोज गक्खड़, सुनीता कटारिया, राधिका पूजा हांडा, संगीता चावला, गीता बबूता, अरुणा तलवार व अधिक संख्या में बच्चों व बुजुर्गों ने भाग लिया।