फर्स्टक्राय इनटेलिटोटस प्री स्कूल ज्योति नगर में मनाया गया वार्षिकोत्सव

ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी।
कुरुक्षेत्र, 10 मार्च : फर्स्टक्राय इनटेलिटोटस प्री स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्षा उमा सुधा व जिला परिषद कुरुक्षेत्र की अध्यक्षा कमलजीत कौर ने शिरकत की। बहुत ही भव्य कार्यक्रम का आयोजन प्री स्कूल की तरफ से किया गया व प्री स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों ने भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। सभी बच्चों के माता-पिता व अभिभावक इतने प्रसन्न थे कि सभी ने प्री स्कूल को फाइव स्टार की रेटिंग दी। अतिथियों ने सभी स्टाफ सदस्यों को व सभी प्रबंधन सदस्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की व सभी को अपने छोटे बच्चों को फर्स्टक्राय इनटेलिटोटस प्री स्कूल में दाखिला लेने की बात कही। उन्होंने कहा की कुरुक्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस इसके समकक्ष कोई प्रीस्कूल नहीं है। जिन बच्चों का दाखिला स्कूल में कराया गया है और जिन बच्चों ने स्कूल में दाखिला लेना है उन सभी के माता-पिता व अभिभावकों द्वारा बहुत बुद्धिमता का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर स्कूल के संचालक स्वीटी कौशिक, प्रियंका शर्मा, पूनम शर्मा, पवन मित्तल कोऑर्डिनेटर सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया, डा. नेहा सोबती चाइल्ड साइकैटरिस्ट, सोनू शर्मा, नरेश शर्मा व सभी बच्चों के माता-पिता व अभिभावक मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि बच्चे को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह देते हुए।