दावा आपत्ति हेतु 23 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित

कोण्डागांव, 15 अक्टूबर 2025/ अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 व 2007 यथा संशोधित नियम 2012 के तहत् जिला स्तर पर तथा चिन्हित अनुभाग स्तर पर वन अधिकार प्रकोष्ट में जिला स्तरीय समन्वयक-01 पद (समन्वयक वन अधिकार अधिनियम) एवं एमआईएस सहायक (सहायक वन अधिकार अधिनियम) अनुभाग कोण्डागांव-01 एवं फरसगांव-01 पद की नियुक्ति किया जाएगा। आवेदनों का चयन समिति द्वारा परीक्षण उपरांत साक्षात्कार हेतु अभ्यार्थियों के आवेदन पत्र स्क्रूटनी किया गया है। उक्त आवेदन पत्रों की पात्र-अपात्र सूची सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। 23 अक्टूबर 2025 तक अभ्यर्थी दावा आपत्ति हेतु कार्यालय में उपस्थित होकर दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित अवधि तक अभ्यावेदन प्राप्त नहीं होने की स्थिति में उक्त सूची को अंतिम रूप से मान्य किया जावेगा।