Uncategorized

हरियाणा के सभी राजकीय स्कूलों में जनसंचार पाठ्यक्रम आंरभ करवाने हेतु जल्द ही एसोसिएशन बनाई जायेगी : डाॅ. अभिनव

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

वर्तमान में राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (एन.एस.क्यू.एफ.) योजना के तहत प्रदेश के अठारह जिलों के मात्र अठारह राजकीय स्कूलोें में जनसंचार पाठ्यक्रम संचालित।
स्कूली शिक्षा में विद्यार्थियों को लोकतंत्र के चैथे स्तंभ मीडिया एवं जनसंचार से अवगत कराना होगा महत्त्वपूर्ण।

कुरुक्षेत्र, 8 जुलाई : हरियाणा के सभी राजकीय स्कूलों में जनसंचार पाठ्यक्रम आंरभ करवाने हेतु जल्द ही एक एसोसिएशन बनाई जायेगी ये कहना है कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के अस्सिटेंट प्रोफेसर डाॅ. अभिनव का। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार और भारत सरकार के संयुक्त प्रयासों के अंतर्गत चल रही राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (एन.एस.क्यू.एफ.) योजना के तहत प्रदेश के अठारह जिलों के मात्र अठारह राजकीय स्कूलों में ही (9वीं और 12वीं कक्षा) मेें जनसंचार पाठ्यक्रम को ऐच्छिक विड्ढय के रूप में संचालित किया जा रहा हैं। इस राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (एन.एस.क्यू.एफ.) योजना को सभी राजकीय स्कूलों में पूर्णतया लागू करवाने के लिए जल्द ही एक एसोसिएशन बनाई जायेगी जिसकी एक कार्यकारिणी घोषित की जायेगी जो इस कार्य को लागू करवाने के लिए प्रयास करेगी।
डाॅ. अभिनव ने कहा कि वर्तमान में राज्य के सरकारी एवं गैरसरकारी विश्वविद्यालयों से उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या प्रदेश में लगभग एक हजार पार कर चुकी हैं जिससे विद्यार्थीगण राजकीय काॅलेजों, सरकारी एवं गैरसरकारी विश्वविद्यालयों में प्रर्याप्त शिक्षक पद सृजित ना होने के कारण बेरोजगारी की तरफ बढ़ते जा रहे हैं। इन्ही परिस्थितियों में राजकीय स्कूलों में जनसंचार पाठ्यक्रम को ऐच्छिक विड्ढय में अधिक शिक्षक पद (मीडिया टीचर) सृजन करने की आवश्यकता है। इस संबंध में हरियाणा शिक्षा बोर्ड, भिवानी, एवं सीबीएसई को एसोसिएशन के माध्यम से आग्रह किया जायेगा।
डाॅ. अभिनव ने कहा कि राजकीय स्कूलों में जनसंचार पाठ्यक्रम का विषय पढ़ाने का मुख्य उदेश्य विद्यार्थियों में लोकतंत्र के चैथे स्तंभ की भागीदारिता से अवगत करवाना है, जो समाज की प्रत्येक इकाई-वर्ग से प्रत्यक्ष रू-ब-रू होता है। इसका उदेश्य विद्यार्थियों में लेखन कौशल, भाषा ज्ञान कौशल, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से अवगत करवाना है। दूसरे, समाज को अधिक संख्या में लेखक, पत्रकार, संपादक, जनसंपर्क अधिकारी, सूचना अधिकारी, मीडिया शिक्षक, ब्लाॅगर, डिजीटल कंटेट क्रिएटर, श्रव्य-दृश्य माध्यमों से समाज का आईना बनाना है। इस विषय में प्रैक्टिल जानकारी से विद्यार्थीगण स्वरोजगार की तरफ भी उत्साहित रहेगे। जिससे प्रत्येक व्यक्ति, संस्था, समाज, एवं राष्ट्र निर्माणक भूमिका निभाने में सहायक होगे।
डाॅ. अभिनव ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में मीडिया शिक्षण वर्तमान में बारह राजकीय काॅलजों, और ग्यारह गैर राजकीय काॅलेजों के साथ-साथ नौ राजकीय विश्वविद्यालयों और दस गैर राजकीय विश्वविद्यालयों में जनसंचार का पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है। ज्ञात हो कि पिछले माह हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा जनसंचार विषय की आठ विज्ञापित रिक्तियों पर लगभग छःह सौ पात्र आवेदकों ने परीक्षा दी थी। इस स्थिति मे ये बेहद जरूरी हो जाता है कि राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (एन.एस.क्यू.एफ.) योजना प्रदे्य के सभी राजकीय स्कूलों मेें जनसंचार पाठ्यक्रम को एक पूर्ण विड्ढय के रूप आरंभ किया जाये। इसमें योग्य अभ्यर्थियों को इसका भागीदार बनाये जाये जिससे जनसंचार शिक्षण के क्षेत्र में बेरोजगारी की बढ़ती समस्या के समाधान के रूप में इसका एक प्रत्यक्ष उदाहरण स्थापित हो सके।
जनसंचार पाठ्यक्रम संचालित करने वाले राजकीय स्कूलोें के नाम एवं स्कूल कोड-
क्रमांक जिले का नाम राजकीय विद्यालयों के नाम विद्यालय कोड शहरी, ग्रामीण क्षेत्र

  1. कुरुक्षेत्र राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल, गाँव मेहरा 2447 ग्रामीण
  2. अंबाला राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल, सुल्तानपुर 105 ग्रामीण
  3. भिवानी राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल,तिगड़ाना 4455 ग्रामीण
  4. गुरुग्राम राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल, हेलीमंडी 848 शहरी
  5. हिसार राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल, डोब 1437 ग्रामीण
  6. गुरुग्राम राजकीय सीनियर सैकेडंरी स्कूल, बादशाहपुर 738 ग्रामीण
  7. अंबाला राजकीय सीनियर सैकंेडरी स्कूल, प्रेमनगर 9 शहरी
  8. पलवल राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल, गाँव धतीर 1135 ग्रामीण
  9. यमुनानगर राजकीय सीनियर सैकेडंरी स्कूल, कैंप 177 शहरी
  10. दादरी राजकीय सीनियर सैकेडंरी स्कूल,मारूई 336 ग्रामीण
  11. सिरसा राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल, नथुरीकंला 6659 ग्रामीण
  12. पानीपत राजकीय सीनियर सैकेडंरी स्कूल, चुल्काना 2140 ग्रामीण
  13. हिसार राजकीय सीनियर सैकंेडरी स्कूल, मंडी आदमपुर 4071 शहरी
  14. हिसार राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल,मीरजापुर 1249 ग्रामीण
  15. हिसार राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल, तलवंडी रूका 1490 शहरी
  16. पंचकुला राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल, रज्जीपुर 3710 ग्रामीण
  17. फतेहाबाद राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल, बिढ़राना 3270 ग्रामीण
  18. फतेहाबाद राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल, चाँदपुरा 3399 ग्रामीण।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel