आज़मगढ़: चोरी की बाइक व अवैध तमंचा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

थाना तरवां
चोरी की बाइक व अवैध तमंचा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक- 15.12.2023 को उ0 नि0 अरविन्द सिंह चौकी प्रभारी रासेपुर मय हमराह रासेपुर कोटिया मोड के पास चेकिंग की जा रही थी कि सूचना मिली कि एक व्यक्ति चिरैयाकोट से काले रंग की सुपर स्पेल्डर जिसका नम्बर U.P.50A.F.3383 है जो रानी की सराय से चुराया है। जिसके सम्बंध में थाना रानी की सराय में मु0अ0स0 395/23 धारा 379IPC का दर्ज है । जिसको लेकर कही बेचने जा रहा है। जिसके पास अवैध शस्त्र भी है । वह एक शातिर अपराधी है, इस सूचना पर दिनांक-15.12.2023 को समय करीब 16.35 बजे नियमानुसार अभियुक्त अभिषेक कुमार गौतम S/O श्रीराम बहोर ग्राम करनपुर थाना जहाँनागंज जिला आजमगढ उम्र 19 वर्ष को रासेपुर कोटिया थाना तरवां जनपद आजमगढ़ से हिरासत पुलिस मे लिया गया जिसके पास से मोटरसाइकिल सुपर स्पेलेण्डर नं. U.P.50AF 3383 तथा एक अवैध तमंचा .315 बोर तथा एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पश्चात थाना रानी की सराय थाना प्रभारी महोदय से C.U.G नम्बर 9454402922 पर उ0नि0 द्वारा वार्ता की गयी तो उक्त मोटरसाइकिल के सम्बन्ध मे बताये की मु0अ0स0 395/23 धारा 379 IPC का दर्ज है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना तरवां पर मु0अ0स0 346/23 धारा 411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1-अभिषेक कुमार गौतम पुत्र श्री रामबहोर निवासी करनपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़
बरामदगी —
1-मोटरसाइकिल सुपर स्पेलेण्डर नं. U.P.50AF 3383 तथा एक अवैध तमंचा .315 बोर तथा एक जिन्दा कारतूस
पंजीकृत अभियोग-
1-मु0अ0स0 346/23 धारा 411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तरवां, आजमगढ़ ।
अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0-395/23 धारा 379IPC थाना रानी की सराय अज्ञात आजमगढ़

  1. मु0अ0सं0-472/2023 धारा-379 भादवि थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
    1.उ0 नि0 अरविन्द सिंह हे0का0 नागेन्द्र प्रसाद चौकी प्रभारी रासेपुर थाना तरवां जनपद आजमगढ़,

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: किशोरी के साथ छेड़खानी करने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार

Sat Dec 16 , 2023
थाना पवईकिशोरी के साथ छेड़खानी करने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तारपूर्व की घटना-वादिनी मुकदमा थाना पवई जनपद आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 21.11.2023 को शाम को वह खेत की तरफ जा रही थी कि प्रतिवादी चन्दन कुमार पुत्र सुबाष राम निवासी बस्तीचकगुलरा थाना पवई आजमगढ़ ने […]

You May Like

advertisement