आजमगढ़ ऑटो रिक्शा चालक समिति उ प्र.ने की ई रिक्शा चालकों के लिए स्टैंड की मांग

आजमगढ़ ऑटो रिक्शा चालक समिति उत्तर प्रदेश के लोगों ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को नामित एक ज्ञापन सौंपते हुए प्रदेश अध्यक्ष कृपा शंकर पाठक ने कहा कि आजमगढ़ जनपद में भारी मात्रा में पारिवारिक रोजी रोटी और गरीबी मिटाने के दृष्टि से लोगों ने बैंकों आदि से कर्ज लेकर आटो रिक्शा, ई-रिक्शा खरीदकर चला रहे है।
आटो रिक्शा व ई-रिक्शा के लिए पूरे जनपद में किसी नगर पालिका एवं नगर पंचायत एवं ग्रामीण तथा शहर क्षेत्रों में तमाम मौखिक आश्वासन के बावजूद आज तक कहीं कोई स्टैण्ड नहीं दिया गया। खानापूर्ति करने के लिए कहीं कहीं बोर्ड लगाए गये लेकिन वहाँ कोई जगह नहीं है।
जिससे मार्ग भी अवरूद्ध हो जाता है और शहर एवं देहातों में फुटकर दुकानदार आधी सड़क तक अपना ठेला आदि लगा लेते है। परन्तु आटो रिक्शा सड़क के बीचो बीच चलते हुए पुलिस के चालान के शिकार हो जाते है। भारी तबाही के कारण न तो बैंको का किश्त जमा कर पा रहे है और न तो अपने परिवार का का खर्च चला पा रहे है। प्रशासन द्वारा 48 केन्द्र आर०टी०ओ० द्वारा परिमार्जित तो है लेकिन कहीं स्टैण्ड नहीं बनाए गये है, जिसके कारण पुलिस जब चाहे हर स्तर से चलान कर देती है। चाहे आटो चालक किसी दुकान पर किनारे गाड़ी खड़ी कर पानी पीने, खाना खाने जाते है तो भी चालान कर दिया जाता है।
हमारी मॉग है कि
आटो चालकों एवं ई-रिक्शा चालकों के लिए पूरे जनपद में स्टैण्ड दिए जाए। अगर जगह न हो तो बड़े शहरों की भांति अस्थाई स्टैण्ड की व्यवस्था किया जाए, अन्यथा भविष्य में होने वाले आन्दोलन के लिए जिम्मेदार शासन प्रशासन होगी
इस मौके पर समिति के संरक्षक प्रभु नारायण पांडे प्रेमी महामंत्री छोटेलाल संगठन मंत्री शाहीद अहमद हलधर दुबे मंत्री वीरेंद्र यादव कोषाध्यक्ष पदाधिकारी सहित तमाम ऑटो ई रिक्शा चालक उपस्थित रहे
बाइट कृपाशंकर पाठक प्रदेश अध्यक्ष
प्रभु नारायण पांडेय प्रेमी संरक्षक