आजमगढ़: मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी समारोह पूर्वक हुआ समापन

आजमगढ़ मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी समारोह पूर्वक हुआ समापन

उ०प्र० खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2023-24 का समापन मुख्य विकास अधिकारी, आजमगढ़ परीक्षित खटाना जी द्वारा महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर डी०ए०वी० इण्टर कालेज के मैदान रैदोपुर आजमगढ़ पर किया गया। यह प्रदर्शनी 05.12.2023 से 19.12.2023 तक आयोजित की गयी थी इस प्रदर्शनी में विभिन्न जनपदों की खादी संस्थाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया है जिसमें सूत्री खादी, उनी खादी रेशमी खादी के कपड़ो के अतिरिक्त रजाई गद्दे, कम्बल, शाल, लेडीज सूट, उनी सदरी, खादी के सिले सिलाये कपड़े, सहारनपुर के फर्नीचर, भदोही का कालीन आदि उपलब्ध है। मुख्य विकास अधिकारी, महोदय द्वारा प्रदर्शनी में लगे हुए सभी स्टालों का बारी-बारी से निरीक्षण किया गया प्रदर्शनी में खादी उत्पादों पर विशेष छूट दी जा रही है। प्रदर्शनी में विभिन्न ग्रामोद्योगी उत्पाद जैसे जड़ी बूटी से निर्मित उत्पाद, आवला उत्पाद, चन्दन से बने फेस पैक, हर्बल उत्पाद, काश्मीरी साल, शूट, सदरी तथा खादी की अच्छी विक्री इस प्रदर्शनी में रही। इस प्रदर्शनी अवधि में कुल विक्री 119.84 लाख जिसमें खादी 60.00 लाख एवं ग्रामोद्योग 59.84 लाख की विक्री हुई। समापन अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्री संजय सिंह जी, उपायुक्त उद्योग श्री एस०एस० रावत एवं जिला सूचना अधिकारी, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आजमगढ, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बलिया एवं जिला ग्रामोद्योग अधिकारी मऊ एवं मण्डल के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

बाइट परीक्षित खटाना मुख्य विकास अधिकारी

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: कोरोना के नए वैरिएंट जेएन 1 मिलने के बाद उत्तराखंड भी सर्तक, एसओपी जारी,

Tue Dec 19 , 2023
वी वी न्यूज देहरादून: कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर उत्तराखंड भी सतर्क हो गया है। आज इसे लेकर एसओपी जारी हो सकती है। केंद्र सरकार ने भी राज्यों को निगरानी बढ़ाने के दिशानिर्देश जारी किए है। केरल में कोरोना का नया वैरिएंट जेएन.1 मिलने के बाद उत्तराखंड भी सतर्क हो […]

You May Like

advertisement