आज़मगढ़: सरकार पिछले चुनावी घोषणा पत्र के वादे को पूरा करें अन्यथा लड़ाई अब आर पार की होगी

आजमगढ़आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन इकाई के बैनर तले धरना प्रदर्शन

आजमगढ़आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन जनपद इकाई के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन जिला अध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
बैठक धरने को संबोधित करते हुए जिला मंत्री ओमप्रकाश ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार लगातार शिक्षामित्रों के हितों की अनदेखी कर रही हैं। कई वार्ता हुई लेकिन परिणाम सुन रहा विगत वर्ष 2000 से अब तक 23 वर्ष से शिक्षामित्रों का लगातार संघर्ष होता रहा है। सरकार पिछले चुनावी घोषणा पत्र के वादे को पूरा करें अन्यथा लड़ाई अब आर पार की होगी। धरने को संबोधित करते हुए जिला मीडिया प्रभारी सूर्य प्रकाश सिंह ने कहा है कि सरकार शिक्षामित्रों और उनके परिवार की दयनीय दशा को देखते हुए अभिलंब समान कार्य समान वेतन व्यवस्था लागू करें अन्यथा शिक्षामित्र अब चुप बैठने वाला नहीं है।
धरने को संभल प्रदान करते हुए प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश यादव ने कहा कि 25 जुलाई 2017 से माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने शिक्षा मित्रों का समायोजन अवैध करार देते हुए निरस्त कर दिया।
सबसे अब तक लगभग 8 हज़ार शिक्षामित्रों का आसामियक निधन हो गया उनके बेसहारा परिवारों को सरकार तत्काल आर्थिक मदद करें और उनके परिवारों को जब तक अमृत आमृत्तक कोटे का लाभ के प्रावधान को लागू करें हमें सरकार से मांग करते हैं कि सरकार शिक्षामित्रों के हितों की हयान में रखते हुए जल्द से जल्द हमारी मांगों को पूरा करें अन्यथा हम सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करने को तैयार हैं।
धरने के अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि हम विगत 23 वर्षों से अनवरत प्राथमिक विद्यालयों के ताले खोलने से लेकर बंद करने तक अपनी जिम्मेदारियां का निष्ठा पूर्वक पूर्वाह्न करते चले आ रहे हैं लेकिन सरकार ने शिक्षामितत्रों के साथ हमेशा खिलवाड़ किया है हम सारी योग्यताओं को पूरा करने के बाद भी आरोग्य कहें जाते हैं सरकार तत्काल बेसिक शिक्षा की नियमावली में संबोधित कर प्रदेश के समस्त 1.50 लाख
शिक्षामित्र को पुनः सहायक और सहायक पद पर बहस करें अगर सरकार हमारी मांगों की अनदेखी करेगी तो हम आर पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं। अध्यक्षता हरेंद्र कुमार सिंह संचालन नागेंद्र सिंह ने किया धरने में मुख्य रूप से निम्न शिक्षामित्र उपस्थित रहे
विजय बहादुर मौर्य (जिला संगठन मंत्री)
अजय कुमार सिंह श्रीनिवास शुक्ला शब्बीर अहमद सुनील प्रजापति अनिल दुबे रविंद्र श्रीवास्तव जगतार कौशल दुबे दूधनाथ मौर्य अवधेश सिंह महेंद्र सिंह उपेंद्र सिंह अनीता सरोज राकेश राय नीलम सुनीता मिर्जा शशि कला पांडे संध्या संग्राम यादव जितेंद्र प्रसाद कैलाश नाथ यादव मदन यादव सुग्रीव पूनम सिंह शारदा सिंह कंचन सिंह कैलाश चौहान गुलाब राम कमलेश प्रजापति नरेंद्र राजभर जयराम आजा प्रसाद मनीष सिंह सहित सैकड़ो की संख्या उपस्थिति रही

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रेरणा वृद्धाश्रम में चल रहे तीन दिवसीय ध्यान योग शिविर का हुआ समापन,जीवन की आवश्यकताओं के नाम पर भोग विलास कर रहे हैं : डा. शिव प्रज्ञा महाराज

Fri Dec 1 , 2023
प्रेरणा वृद्धाश्रम में चल रहे तीन दिवसीय ध्यान योग शिविर का हुआ समापन,जीवन की आवश्यकताओं के नाम पर भोग विलास कर रहे हैं : डा. शिव प्रज्ञा महाराज। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। कुरुक्षेत्र, 1 दिसम्बर : प्रेरणा वृद्धाश्रम में चल रहे तीन दिवसीय ध्यान योग शिविर का समापन हो गया। […]

You May Like

advertisement