Uncategorized
आज़मगढ़- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने किया LIU आफिस का किया वार्षिक निरीक्षण
![](https://vvnewsvaashvara.in/wp-content/uploads/2025/02/1000102523-1024x683.jpg)
आज दिनांक- 03.02.2025 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा LIU आफिस का वार्षिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, क्षेत्राधिकारी कार्यालय/सहायक पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर, प्रभारी LIU आजमगढ़ उपस्थित रहें। कार्यालय में प्रचलित अभिलेखों का गहनता से अवलोकन किया गया, जिसमें प्रविष्टिया पूर्ण है। इसी प्रकार प्रचलित पत्रवालियों जिसमें आपराधिक सक्रियता प्रविष्टिया पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।