आजमगढ़ यातायात माह नम्बर 2025 आजमगढ़ पुलिस द्वारा सजीव एक्सीडेंट डेमो के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

आजमगढ़ यातायात माह नम्बर 2025 आजमगढ़ पुलिस द्वारा सजीव एक्सीडेंट डेमो के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
आज दिनांक 22.11.2025 को डॉ0 अनिल कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, विवेक त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक, यातायात व शुभम तोदी, क्षेत्राधिकारी यातायात जनपद आजमगढ़ के कुशल निर्देशन में यातायात माह के दौरान-
सजीव एक्सीडेंट डेमो के माध्यम से जागरूकता
यातायात पुलिस द्वारा पटवट थाना बिलरियागंज के रोड पर एक सजीव एक्सीडेंट प्रदर्शन किया गया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से सड़क दुर्घटना कैसे होती है, उसके कारण, बचाव एवं सुरक्षा के उपायों को प्रत्यक्ष रूप से जनता के सामने प्रदर्शित किया गया।
यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ
कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को सड़क सुरक्षा, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग, ओवरस्पीडिंग से बचाव तथा सुरक्षित ड्राइविंग को बढ़ावा देने के लिए यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।
यातायात के नियम
- वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट/सीटबेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें।
- नाबालिग व्यक्तियों को वाहन न चलाने दें।
- शराब पीकर वाहन न चलाएं।
- निर्धारित गति सीमा का पालन करें, ओवरस्पीडिंग न करें।
- वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन का उपयोग न करें।
- वाहन चलाते समय लेन ड्राइविंग का पालन करें।
- पैदल यात्रियों को ज़ेब्रा क्रॉसिंग पर प्राथमिकता दें।
- ट्रैफिक सिग्नल व पुलिस कर्मियों के निर्देशों का पालन करें।
सड़क सुरक्षा केवल नियम नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा है।



