आज़मगढ़: अगामी 2024 के चुनाव में महिला को सशक्त रहना होगा- शीला भारती


आजमगढ़ 5 दिसम्बर जिला कांग्रेस महिला कमेटी की मासिक बैठक कांग्रेस जिला पार्टी कार्यालय पर महिला जिला अध्यक्ष शीला भारती के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संचालन जिला सचिव प्रेमा चौहान ने किया। बैठक में शीला भारती ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में महिला उत्पीड़न खाद्य मंहगाई गैस एवं आम जनता के लिए कमाई पढ़ाई दवाई पर बेहद चर्चा की गई। चर्चा की गयी भारतीय ने कहा कि अगामी 2024 के चुनाव में महिला को सशक्त रहना होगा। जिला महा सचिव कावेरी दूबे ने कहा कि एक तरफ भाजपा सरकार महीने में 200का अनाज देकर के 800रूपये गैससिलेन्डर के नाम पर हर बार जनता से निकाल ले रही है। महिला नेत्री शमा खान ने कहा कि हमारी बहन घर से स्कूल तक हमेंशा भय से डरी रहती है। वर्तमान सरकार के पास इसका जबाब नहीं है। आगे रीना मौर्या ने कहा कि बुवाई के मौसम में खाद बीज और पानी की सरवत दिक्कत है। बैठक में मुख्य रूप से सरिता देवी, लक्ष्मीना यादव, बेगम अब्बासी, सरिता , राजभर सुनीता, मौर्या प्रभा देवी, सरिता देवी, मीना देवी, सुल्तान खॉन, करिश्मा, गीता गोड़, शान्ती यादव, मून्नू मौर्या, श्यामदेव यादव, वृजेश पाण्डे, शम्भू शास्त्री, प्रदीप यादव, नामी चिरैयाकोटी, अमर सिंह यादव ,आदि लोग मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून: 10 दिसंबर तक प्रभावित रहेगी इंटरनेट सेवाएं, सीएम ने दिए निर्देश,

Tue Dec 5 , 2023
वी वी न्यूज देहरादून: इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर शहर में चल रहे सुंदरीकरण के कार्य व बिजली के खंभों से उतारे जा रहे तारों के जाल के कारण दस दिसंबर तक इंटरनेट ब्रॉडबैंड व स्थानीय केबल नेटवर्क की सेवाएं प्रभावित रह सकती हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर इन्वेस्टर्स समिट […]

You May Like

advertisement