बरेली: फोटो जर्नलिस्ट्स ऑफ बरेली सोसाइटी के पदाधिकारियो ने अपनी समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन, रखी ये मांग

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : फोटो जर्नलिस्ट सोसाइटी के पदाधिकारी ने बुधवार को एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को संबोधित उप जिलाधिकारी उदित पवार को दिया जिसमें मांग की है कि 8 फरवरी 2024 को उत्तराखंड के हल्द्वानी कांड में दंगाइयों द्वारा पत्रकार के मोबाइल और फोटोजर्नलिस्ट के कैमरे तोड़कर आग के हवाले कर दिए गए जिसमें हमारे कई साथी घायल हो गए और फोटो जर्नलिस्ट के कैमरे जला दिए गए इस भयानक कांड में हमारे सोसाइटी ऑफ बरेली के संस्थापक सदस्य वरिष्ठ छायाकार मोहम्मद खालिद खान दैनिक हिंदुस्तान अखबार में छायाकार के रूप में कार्यरत हैं। जिनके साथ भी दंगाइयों ने मारपीट की और उनकी गाड़ी जला दी कैमरे को भी आग के हवाले कर दिया संस्था प्रधानमंत्री से मांग करती है कि जिन फोटो जर्नलिस्ट व पत्रकार साथियों के साथ घटना घटित हुई है उनकी क्षति की पूर्ति हेतु प्रत्येक व्यक्ति को 10- 10 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए जिससे हमारे साथियों की क्षतिपूर्ति की भरपाई हो सके। ज्ञापन देने आए संस्था के अध्यक्ष अजय मिश्रा ने बताया कि हमारी संस्था के संस्थापक सदस्य वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट खालिद खान के साथ भी यह घटना घटित हुई है उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति से मांग की है कि फोटो जर्नलिस्ट घटना के दौरान आगे बढ़कर कार्य करता है इसकी सुरक्षा की जाए और भविष्य में ऐसी घटना ना हो सके वहीं संस्था के महामंत्री भानु प्रताप ने मांग की है कि सभी घटना में प्रत्येक पीड़ित को 10 लख रुपए मुआवजा दिया जाए ज्ञापन देने आए संस्था के संस्थापक सदस्य वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट उमेश शर्मा ने कहा कि पत्रकारों के सुरक्षा कानून को तुरंत लागू किया जाए वह मौजूद वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट विवेक मिश्रा ने सभी फोटो जर्नलिस्ट की सुरक्षा की मांग की है इस मौके पर पुत्तन सक्सेना, ताहिर बैग, अरुण मौर्य ,अशोक गुप्ता ,सुरेश रोचानी ,अरविंदर सिंह मिकी, राजेश कुमार पटेल, सुनील सिंह, अवधेश शर्मा ,देश दीपक गंगवार, शुभम सिंह, कौशिक टंडन, मुन्ना सिंह , सत्यम, आदि पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: मख़ानी इण्टर कॉलेज में विद्युत प्रकाश की उचित व्यवस्था नहीं है अंधेरे में दी परीक्षा

Thu Feb 15 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षाएँ चल रहीं हैं | मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान मख़ानी इंटर कॉलेज, मुडिया अहमद नगर के कमरों में विद्युत प्रकाश (लाइट) की कोई उचित व पर्याप्त व्यवस्था नहीं की जा रहीं है, जिस कारण […]

You May Like

Breaking News

advertisement