बरेली: थाना प्रेमनगर,बरेली पुलिस द्वारा मो0सा0 चोरी की घटना का सफल अनावरण कर 01अभियुक्त कों चोरी की गयी मो0सा0 सहित किया गया गिरफ्तार

थाना प्रेमनगर,बरेली पुलिस द्वारा मो0सा0 चोरी की घटना का सफल अनावरण कर 01अभियुक्त कों चोरी की गयी मो0सा0 सहित किया गया गिरफ्तार

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के द्वारा अपराध की रोकथाम व अभियुक्तो के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर,बरेली के कुशल निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम बरेली के पर्यवेक्षण में थाना प्रेमनगर,बरेली पर दिनांक 02.11.2023 को श्री वादी रूपसिह पुत्र रामपाल निवासी माहापालिका कालोनी डेलापीर थाना प्रेमनगर बरेली की मोटर साइकिल डिस्कवर रजि०न0 UP 25BF 8669 को बांके विहारी मंदिर राजेन्द्र नगर ब्लाक (A) के पास रोड के किनारे से चोरी कर ले जाने के संबंध मे मु०अ०सं० 363/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत हुआ। जिसका थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त धर्मराज पुत्र भवानी शंकर नि० ग्राम घघोरा पिपरिया थाना भोजीपुरा बरेली उम्र करीब 22 वर्ष को चोरी गयी मोटर साइकिल डिस्कवर UP 25 BF 8669 व 110 रु0 नगद सहित गिरफ्तार किया गया जिसको मा0 न्या0 के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता 1. धर्मराज पुत्र भवानी शंकर नि० ग्राम घघोरा पिपरिया थाना भोजीपुरा बरेली उम्र करीब 22 वर्षबरामदगी का विवरण
एक मो0सा0 डिस्कवर रजि०न0 UP 25BF 8669 व 110 रु0 नगद। गिरफ्तार करने वाली टीम- 1. उ0नि0 नवीन कुमार चौकी प्रभारी आवास विकास थाना प्रेमनगर बरेली

  1. का0 2195 कुलदीप कुमार थाना प्रेमनगर बरेली

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: थाना बारादरी,बरेली पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर अभद्र एवं अश्लील भाषी वीडियो पोस्ट कर सभ्य समाज में असहजता पैदा करने के आरोपित को किया गया गिरफ्तार

Mon Dec 4 , 2023
थाना बारादरी,बरेली पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर अभद्र एवं अश्लील भाषी वीडियो पोस्ट कर सभ्य समाज में असहजता पैदा करने के आरोपित को किया गया गिरफ्तार दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में […]

You May Like

advertisement