बरेली की अमन पसंद जनता दे मौलाना को मुंहतोड़ जवाब–सुशील पाठक

बरेली की अमन पसंद जनता दे मौलाना को मुंहतोड़ जवाब–सुशील पाठक

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : मौलाना तौकीर रजा के जेल भरो आंदोलन के चलते पूरी बरेली में भय का माहौल बन गया। मौलाना के समर्थन में आई भीड़ ने शहर में जमकर उत्पात किया। श्यामगंज में भीड़ ने पथराव किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तौकीर के समर्थकों को खदेड़ दिया। हिन्दू धर्मगुरु पंडित सुशील पाठक अब मौलाना तौकीर रजा के विरोध में आ गए हैं। पंडित सुशील पाठक के मुताबिक मौलाना तौकीर के खिलाफ जिला प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। पंडित सुशील पाठक के मुताबिक मौलाना तौकीर रजा ने अपना हित साधते हुए पूरी बरेली की शांति से खिलवाड़ किया है। जिला प्रशासन अगर समझदारी से काम नहीं लेता तो हल्द्वानी जैसे हालात बरेली में भी बन सकते थे। पंडित सुशील पाठक ने योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने कहा कि मौलाना तौकीर आए दिन धर्म के नाम पर भीड़ एकत्र कर लेते है। इससे पहले बरेली में कर्फ्यू का दंश भी मौलाना तौकीर रजा की वजह से ही लगा था। मौलाना आए-दिन देश के प्रधानमंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री और कानून व्यवस्था पर हमेशा अपशब्द कहते हैं, लेकिन चौंकाने वाली बात हैं कि जिला प्रशासन भाजपा के एक बड़े नेता की वजह से कोई कार्रवाई नहीं करता है। शुक्रवार को मौलाना के एलान के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए, इस पूरे हंगामे के बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की लीपापोती कर दी। पंडित सुशील पाठक ने योगी जी से मौलाना तौकीर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कही है ।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने समाधान दिवस के अवसर पर कोतवाली बारादरी का किया निरीक्षण

Sun Feb 11 , 2024
जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने समाधान दिवस के अवसर पर कोतवाली बारादरी का किया निरीक्षण दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : शासन की मंशा के अनुरूप जनता की समस्याओं व शिकायतों को सुनकर उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण के लिये जनपद के समस्त थानों में थाना समाधान दिवस […]

You May Like

Breaking News

advertisement