24वीं अन्तर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष- 2023 के समापन के अवसर पर बरेली की टीम ने जीत की हासिल

24वीं अन्तर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष- 2023 के समापन के अवसर पर बरेली की टीम ने जीत की हासिल

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड पर आयोजित की जा रही पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष-2023 के पाचंवे दिन दिनांक 19.12.2023 को प्रतियोगिता का फाइनल मैच जनपद बरेली एवं जनपद पीलीभीत के मध्य खेला गया। जिसमें जनपद पीलीभीत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जनपद बरेली ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवरो में 138 रन बनाये। जनपद बरेली टीम की तरफ से अवनीश चपराना ने सर्वाधिक 21 गेंदों में 47 रन बनाये। जनपद पीलीभीत की तरफ से रोहित ने 04 ओवर में 24 रन देकर 03 विकेट हासिल किया लक्ष्य का पीछा करने उतरी जनपद पीलीभीत की टीम ने 16.1 ओवरो में 107 रन बनाकर आल आउट हो गयी। जिसमें जनपद पीलीभीत टीम की तरफ से विक्रान्त ने सर्वाधिक 22 गेंदों में 39 रन बनाये। जनपद बरेली टीम की ओर से अवनीश चपराना ने 04 ओवर में 20 रन देकर 05 विकेट हासिल किये। जनपद बरेली ने फाइनल मुकाबले में 31 रनो से जीत हासिल कर विजय प्राप्त की।
फाइनल मुकाबले के मैन ऑफ द मैच अवनीश चपराना व मैन ऑफ द टूर्नामेन्ट भी अवनीश चपराना जनपद बरेली को चुना गया। बेस्ट बल्लेबाज के रूप में मोनू जनपद पीलीभीत को चयनित किया गया। वेस्ट वॉलर के रूप में भी अवनीश चपराना जनपद बरेली को चयनित किया गया तथा बेस्ट फील्डर के रूप में मुख्य आरक्षी तापस यादव को घोषित किया गया।
इस अवसर पर ड़ा0 राकेश कुमार पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, बरेली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें, इस दौरान श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र व श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 24वीं बरेली ज़ोन बरेली, अंतर जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता,वर्ष-2023 के समापन के अवसर पर प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उत्कृष्ट खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया | इस दौरान श्री अभिजीत कुमार सहायक पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली, श्री आशीष प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी लाइन, श्री प्रियतोष त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी कार्यालय, श्री हर्ष मोदी, क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय जनपद बरेली, श्री हरमीत सिंह प्रतिसार निरीक्षक, उ0नि0 स०पु० श्री अनीस अली, उ०नि० स०पु० श्री अजवीर सिंह, उ0नि0 स०पु० श्री हिमांचल सिंह, उ०नि० स०पु० श्री देवेन्द्र सिंह, पीटीआई प्रदीप कसाना, अन्य पुलिस कर्मी एवं दर्शक आदि उपस्थित रहें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:सभी वर्गों के लिए समानता के दृष्टि के लिए एक मत का अधिकार दिलाया - शिवमोहन शिल्पकार

Wed Dec 20 , 2023
आजमगढ़ राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ एवं पूर्वांचल जनमोर्चा के संयुक्त नेतृत्व में पार्टी कार्यालय कलेक्ट्री कचहरी आजमगढ़ पर डा0 भीमराव राम जी अम्बेडकर साहब का 68वां परिनिर्वाण दिवस उनके चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर व माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर मनाया गया I इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश […]

You May Like

advertisement