Uncategorized
सर्व पितृ अमावस्या पर किया भजन कीर्तन

सर्व पितृ अमावस्या पर किया भजन कीर्तन
अमृतवेला सोसाइटी द्वारा पुरूषोतम चावला और मनीष हांडा का जन्मदिन बहुत ही सादगी से मनाया गया
फिरोजपुर 22 सितंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर बाजार रामसुख दास फिरोजपुर शहर में अमृतवेला सदस्यों ने सर्व पितृ अमावस्या के दिन भजन कीर्तन का आयोजन किया जिसमे भक्तों का उत्साह देखने लायक था। बहुत ही आनंदमयी माहौल था। हरि ओम शर्मा, सक्षम बजाज, राजेश वासुदेवा, श्याम आनंद, और अजय ग्रोवर ने सुन्दर भजनों/भेटों का गायन किया। अमावस्या के अवसर पर भक्तों श्रद्धालुओं ने सत्संग और संकीर्तन रूपी स्नान किया इस अवसर पर पंडित सत्यदेव भारद्वाज ने सर्व पितृ अमावस्या के महत्व के बारे बताते हुए कहा कि क्योंकि इस दिन पितरों की विदाई की जाती है। इसलिए इसे पितृ विसर्जनी अमावस्या भी कहा जाता है। वहीं इस दिन पितृ दोष शांति कराने का विधान है। वहीं इस दिन अपने पूर्वजों के नाम से पिंड दान और तर्पण किया जाता है। अमृतवेला प्रभात सोसाइटी द्वारा पुरूषोतम चावला जी और मनीष हांडा का जन्मदिन बहुत ही सादगी से मनाया गया। राजेश वासुदेवा ने जन्मदिन का बधाई गीत गा कर पुरूषोतम चावला और मनीष हांडा को जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर लोकेश तलवाड, मोहित मिक्की, साहिल चोपड़ा, संजीव हांडा, प्रवेश कुमार, विपन उप्पल, हरीश बेरी, सुनीता कटारिया, राधिका पूजा हांडा, संगीता चावला, गीता बबुता, अरुणा तलवार, किरन उप्पल और कल्पना भारद्वाज, कंचन हांडा और अधिक संख्या में बच्चों और बुजुर्गो ने भाग लिया।