बिहार: 56 लाख की अंग्रेजी शराब लोड कंटेनर सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार

56 लाख की अंग्रेजी शराब लोड कंटेनर सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार
सिमराहा (अररिया)
सिमराहा थानाध्यक्ष साजिद आलम और एक्साइज टीम के एंटी लिकर टास्कफोर्स इंस्पेक्टर मनीष कुमार द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अंग्रेजी शराब लोड कन्टेनर ट्रक से शराब की बड़ी खेप हाथ लगी है। शराब को बिहार के रास्ते आसाम से दिल्ली पहुंचाया जा रहा था। जब्त शराब की अनुमानित मूल्य लगभग 56 लाख रुपए आंकी जा रही है। लंबे अरसे बाद सिमराहा पुलिस के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बारह चकिया कन्टेनर पर अंग्रेजी शराब के तस्करी की गुप्त सूचना मिलते ही एक्साइज टीम अररिया व सिमराहा पुलिस के द्वारा ट्रक को चालक दिल्ली के नजवागढ़ जिला के न्यूरो सोनपुरा निवासी कुलवीर सिंह साथ में उप चालक राजेश उपकाड़ा सहित थाना क्षेत्र के एन एच 57 पर रेणु गेट फ्लाई ओवर ब्रिज के पास से जब्त कर सिमराहा थाना परिसर में लाया गया तो शराब माफिया द्वारा पुलिस के आंख के धूल झोंकने के लिए की गई चालाकी और शराब के कार्टूनों का भंडार देख होंश उड़ गए। पुलिस को गैस कटर मशीन के सहयोग से दो घंटे तक ट्रक में बनाये गए खुफिया तहखाने को भेदने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। उसके बाद ट्रक अनलोड करने में दो घंटे से ज्यादा समय लगा। दारू की मात्रा इतनी की पुलिस की पूरी रात बोतल गिनते गिनते बीत गई। छोटी बड़ी मिला कर कुल 18940 बोतल में 5696 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ है। सभी शराब मैक डोवेलस नो 1 की है। जो 642 कार्टूनों में बंद थी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: पोखर को बनाया जायेगा पर्यटक स्थल

Thu May 19 , 2022
पोखर को बनाया जायेगा पर्यटक स्थलअररियाजाप नेता सह बगुलाहा पंचायत के मुखिया प्रिंस विक्टर ने अपने पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने के साथ-साथ अब ग्रामीणों के सहयोग से पोखर का भी सौंदर्यकरण करने जा रहे हैं। बगुलाहा पंचायत के मुखिया अपने निजी कोष एव वार्ड सदस्य तथा ग्रामीणों के सहयोग […]

You May Like

advertisement