Uncategorized
लायंस क्लब फिरोजपुर बॉर्डर और लाइन क्लब फिरोजपुर की ओर से रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

श्री सुमित मल्होत्रा जिला एवं सेशन जज फिरोजपुर विशेष अतिथि के तौर पर पधारे-आशीष शर्मा
(पंजाब) फिरोजपुर 12 सितम्बर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
लायंस क्लब फिरोजपुर बॉर्डर और लायंस क्लब फिरोजपुर की और से रक्तदान का शिविर, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, फिरोजपुर मे लगाया गया। इस मौके पर लायन आशीष शर्मा रीजन चेयरपर्सन नें बताया की श्री सुमित मल्होत्रा, जिला व सेशन जज, श्री रशपाल सिंह एडिशनल डिसट्रक्ट जज, श्री अनूप सिंह, सी जी ऍम विशेष तोर पर आये और कैंप की सरहाना की। लायन गुरमीत सिंह संधू जोन चेयरपर्सन व प्रोजेक्ट इंचार्ज नें डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के प्रधान श्री लवजीत सिंह, श्री नील रतन शर्मा सीक्रेट्री का आभार जताया की उन्हों दोनों क्लबों का इस नेक काम पर साथ दिया और बढ़ चढ़ कर कार्य मे शामिल हूए और लायंस क्लब फिरोजपुर के प्रधान लायन गुरसाब मल और लायन पवन गिडियन नें रक्त दानीयों का ख्याल रखा और सिविल हॉस्पिटल की समुची टीम का आभार व्यक्ति किया। ऍम ज अफ लायन डॉक्टर रोहित गर्ग नें बताया की तक़रीबन 40 रक्त यूनिट इकत्रित हुए हैं जो डेंगू और अन्य बीमारी फलने से रक्त की कामी रहती है तो पूरी हो सकती |
इस मौके लायन मनप्रीत जोसन, लायन चेतन पाल सिंह जोसन, रीजन सेक्रेटरी, लायन गगनदीप जोसन प्रधान, लायन लव, लायन अंकुर चोपड़ा, लायन सौरव पूरी लायन अरशदीप सिंह, लायन हरी चाँद कम्बोज, ऍम ज अफ लायन अश्वनी शर्मा, लायन सुरिंदर पाल सिंह सूच, लायन पवन गिडोन, लायन दीपक गुप्ता और डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के अधिवक्ता माजूद थे।