मानव जीवन की रक्षा में रक्तदान सर्वोपरि : डॉ. ऋषिपाल गुप्ता

रक्त का कोई कृत्रिम विकल्प नहीं : प्रो. एआर चौधरी।
केयू में छात्र कल्याण अधिष्ठाता विभाग की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित।
कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 5 नवम्बर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में केयू छात्र कल्याण अधिष्ठाता विभाग तथा एलएनजेपी अस्पताल, कुरुक्षेत्र के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय के क्रश हाल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बतौर मुख्यातिथि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमएए) के पूर्व अध्यक्ष व अग्रवाल नर्सिंग होम के ईएनटी सर्जन विशेषज्ञ डॉ. ऋषिपाल ने कहा कि मानव जीवन की रक्षा में रक्तदान सर्वोपरि है। इसलिए युवाओं को अपने स्वास्थ्य और सामाजिक दायित्वों को समझते हुए नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत में हर दिन हजारों मरीज दुर्घटनाओं एवं गंभीर बीमारियों के दौरान रक्त की उपलब्धता न होने के कारण अपना जीवन गंवा देते हैं। ऐसे में रक्तदाताओं की जागरूकता यह स्थिति बदल सकती है।
इस मौके पर केयू छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में भी रक्त का कोई कृत्रिम विकल्प नहीं है। वहीं एक यूनिट रक्त तीन जिंदगियों को बचा सकता है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का ध्येय केवल शिक्षा देने तक सीमित नहीं है, बल्कि इस प्रकार के जनकल्याण कार्यों में सहभागिता के लिए अपने छात्रों में नागरिक जिम्मेदारी, संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण को विकसित करने के लिए भी निरंतर प्रेरित करता है। उन्होंने कहा विश्वविद्यालय का उद्देश्य ऐसे युवा तैयार करना है जो समाज की जरूरतों को समझें और आगे बढ़कर सेवा की भावना से कार्य करें।
शिविर में एलएनजेपी अस्पताल से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने रक्तदाताओं का उचित परीक्षण करने के बाद रक्तदाताओं से रक्त एकत्रित किया तथा रक्तदान से जुड़े लाभों की जानकारी भी दी। इस अवसर पर प्रोग्राम काउंसलर डॉ. कृष्णा अग्रवाल, डॉ. जतिन कालोन, योगेश तथा केयू के विभिन्न विभागों के विद्यार्थी, अध्यापक और कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं शिविर में यूथ रेडक्रॉस यूटीडी यूनिट भूमिका भी अत्यंत सराहनीय रही।
रक्तदान शिविर में 40 यूनिट रक्त एकत्रित।
क्रश हॉल में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। प्रोग्राम काउंसलर डॉ. कृष्णा अग्रवाल व डॉ. जतिन कालोन ने बताया कि शिविर में 40 विद्यार्थियों, कर्मचारियों ने पंजीकरण करवाया। उन्होंने बताया कि शिविर में विधि संस्थान के छात्र सचिन ने 11 तथा जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्र मंदीप ने 8 बार रक्तदान किया। इस अवसर पर रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।




