बरेली में बन रहा है बॉलीवुड जो मुम्बई के निर्माता -निर्देशक को कर रहा है आकर्षित

बरेली में बन रहा है बॉलीवुड जो मुम्बई के निर्माता -निर्देशक को कर रहा है आकर्षित

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : अपने शहर में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।बरेली एयरपोर्ट की शुरुआत होने के बाद मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री के निर्माता- निर्देशक अब हमारे शहर की ओर आकर्षित होने लगे हैं।उत्तराखंड के प्रवेश द्वार पर होने के कारण बॉलीवुड की तरह बरेली बनने और संवरने लगा है।यहाँ पर रामगंगा नदी, प्रसिद्ध मंदिर, मस्जिद और दर्शनीय स्थल हैं जो अपनी ओर मुम्बई के निर्माता- निर्देशकों को आकर्षित कर रहे हैं।वेब सीरीज “मिड डे मील” की शूटिंग यहाँ शाही और आसपास के गाँव में सप्ताह भर से हो रही है जो आगे दस दिन और चलेगी।जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ मुम्बई, दिल्ली, बदायूँ, लखनऊ, चंडीगढ़ आदि स्थानों के कलाकारों को काम करने का मौका मिल रहा है।इसके साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है।मुम्बई के “ट्रस्ट प्रोडक्शन” के बैनर तले निर्माता आसिम खान, सादिया आसिम, आसफा हुसैन इस वेब सीरीज का निर्माण कर रहे हैं।प्रोडक्शन कंट्रोलर रईस खान, अरमान हुसैन कास्टिंग नदीम नियाजी तथा इस वेब सीरीज के निर्देशक शशांक त्यागी हैं।निर्माता आसिम खान ने बताया कि वे अपने बैनर तले वीडियो एल्बम, सीरियल, फीचर फिल्म, वेब सीरीज आदि के निर्माण में बरेली के स्थानीय कलाकारों को आगे भी काम देने में प्राथमिकता हमेशा दी जायेगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पर्यावरण विभाग द्वारा जनता की समस्या का गंभीरता से किया निरीक्षण , खबरों का संज्ञान लेकर प्रशासनिक अमला आया हरकत में जांच आलाधिकारियों को जल्द सौंपी जाएगी

Wed Dec 20 , 2023
पर्यावरण विभाग द्वारा जनता की समस्या का गंभीरता से किया निरीक्षण , खबरों का संज्ञान लेकर प्रशासनिक अमला आया हरकत में जांच आलाधिकारियों को जल्द सौंपी जाएगी दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : सीबीगंज, सुपीरियर इंडस्ट्रीज (शराब फैक्ट्री) बीएल एग्रो (बैल कोल्हू) और जल आकाश फैक्ट्री ने क्षेत्र वासियों का जीना […]

You May Like

advertisement