बरेली कालेज बरेली को केन्द्रीय विश्वविद्यालय बनाने को किया कैंडल मार्च

बरेली कालेज बरेली को केन्द्रीय विश्वविद्यालय बनाने को किया कैंडल मार्च

दीपक शर्मा (संवाददाता )

बरेली : बरेली कॉलेज बरेली को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने के लिए किया कैंडल मार्च।कर्मचारी कल्याण सेवा समिति बरेली कॉलेज बरेली के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में अस्थाई कर्मचारियों ने बरेली कॉलेज के शहीद स्तंभ पार्क में परिसर में कैंडल मार्च करने के बाद सभा कर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मामबत्तियां जलाईं। अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा ने कहा बरेली कॉलेज बरेली को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिलना चाहिए यह मानकों पर खरा उतर रहा है हम 20 तारीख को माननीय प्रधानमंत्री जी को पत्र भेजकर पुनः मांग दोहराएंगे। बरेली ट्रेड यूनियन फेडरेशन के महामंत्री संजीव मेहरोत्रा ने समर्थन करते हुए कहा आपकी मांग जायज है और बरेली कॉलेज को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग बरेली की जनता को भी आगे जाकर उठाना चाहिए क्योंकि इससे बरेली की जनता को बहुत अधिक लाभ होगा। सचिव हरिश्चंद्र मौर्य ने कहा कि हमने पहले भी आंदोलन किया और फिर तेज आंदोलन करेंगे। उपसचिव सुनील कुमार ने कहा यह मांग जनहित की है केंद्र सरकार को माननी चाहिए। डिग्री कालेज कर्मचारी परिषद के संजय सिंह और पूरनलाल मशीह ने भी विचार व्यक्त किए।इस अबसर पर गंगा प्रसाद, शिवम मौर्य, ओमकार, हरे राम, राजाराम, रजत मौर्य,दीपक, राजीव, प्राथमिक शिक्षक श्री रामगोपाल वर्मा आदि मौजूद रहे पुलवामा के शहीदों को दो मिनट मौन रहकर कार्यक्रम के बाद में श्रद्धांजलि भी दी गई।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: फोटो जर्नलिस्ट्स ऑफ बरेली सोसाइटी के पदाधिकारियो ने अपनी समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन, रखी ये मांग

Thu Feb 15 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : फोटो जर्नलिस्ट सोसाइटी के पदाधिकारी ने बुधवार को एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को संबोधित उप जिलाधिकारी उदित पवार को दिया जिसमें मांग की है कि 8 फरवरी 2024 को उत्तराखंड के हल्द्वानी कांड में दंगाइयों द्वारा पत्रकार के मोबाइल और फोटोजर्नलिस्ट के कैमरे […]

You May Like

Breaking News

advertisement