जन शिकायतों के निस्तारण लिए गाँव में ही लगेगी चौपाल – जिलाधिकारी

जन शिकायतों के निस्तारण लिए गाँव में ही लगेगी चौपाल – जिलाधिकारी

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जिले में आम जनमानस की शिकायतों के निवारण के लिए एक नई व्यवस्था लागू कर दी है, जिसके अंतर्गत गाँव देहात से आने वाली जन समस्याओं को लेकर शिकायतों के लिए अब गांवों में ही चौपाल लगा करेंगी। इन चौपालों में खास बात ये है कि इन चौपालों में विकास क्षेत्र तथा जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। जिससे अधिकांश शिकायतों का निस्तारण मौके पर भी किया जा सकेगा। क्योंकि गाँव देहात की अधिकांश शिकायतें गाँव अथवा ब्लॉक स्तर की ही होती हैं। इस व्यवस्था के लागू होने के बाद ग्रामीण क्षेत्र वासियों को राहत मिल सकेगी। जिला अधिकारी द्वारा फिल्हाल इस व्यवस्था को जनपद के उन गांवों में लागू किया जायेगा, जिन गांवों में अधिक शिकायतें आ रही हैं। ऐसे गाँवों में महीने के पहले और दूसरे शुक्रवार को चौपाल लगा करेंगी। जन-शिकायतों के बढ़ते ग्राफ के चलते जिला प्रशासन द्वारा आम जनमानस के हित में ये कदम उठाया जा रहा है। जिससे प्रत्येक फरियादी की समस्या का समाधान हो सके, इसके लिए जिला अधिकारी रविन्द्र कुमार ने जन सुनवाई पोर्टल पर आने वाले शिकायतों के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए अधिक शिकायत आने वाले गांवों में चौपाल लगाने का फैसला लिया है। चौपाल लगाने से पहले गांव के प्रधान और विकास खण्ड के अफसरों को सूचित किया जाएगा। जिससे वह उन ग्रामीणों को अफसरों के पहुंचने से पहले एकत्र कर सकें जिनकी कोई भी समस्या हो। ग्रामीणों की समस्या के समाधान होने के बाद ग्रामीणों को संतुष्टि के लिए उनके मोबाइल फोन से अपडेट लिया जाएगा। चौपाल में सुनी गई समस्या और शिकायतों के निस्तारण की सूचना हर महीने की पन्द्रह तारीख को मुख्य विकास अधिकारी को सौंपी जाएगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: सही जानकारी देना युवक को पड़ा भारी, रोजगार सेवक व प्रधान ने पीटा

Fri Dec 22 , 2023
सही जानकारी देना युवक को पड़ा भारी, रोजगार सेवक व प्रधान ने पीटाएसपी से लगाई न्याय की गुहारआजमगढ़। सठियांव ब्लाक के नीबीबुर्जुग गांव में बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के गांव में पहुंचने पर अधिकारियों ने एक युवक से गांव के विकास के बारे में जानकारी ली तो उसने […]

You May Like

advertisement