मतगणना हॉल के भीतर ले जाए जाने वाले एवं प्रतिबंधित सामग्रियों की चेक लिस्ट जारी

जांजगीर-चांपा 02 दिसम्बर 2023/ कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ से प्राप्त निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतगणना दिवस 03 दिसम्बर 2023 को प्रत्येक अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता को मतगणना हॉल के भीतर मतगणना के परिणाम का योग करने के लिए एक-एक एनालॉग केल्कुलेटर प्रदाय करने की व्यवस्था की जाएगी।
चेक लिस्ट – मतगणना हॉल के भीतर ले जाए जाने वाली सामग्री
      प्राप्त निर्देशानुसार मतगणना हॉल के भीतर पासधारी अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं, मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना हॉल में कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17 सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निंग आफिसर द्वारा प्रदाय किये गये ईव्हीएमएस एवं व्हीव्हीपीएटीएस की सूची जो विधानसभा के विभिन्न मतदान केन्द्रों में प्रयोग में लायी गई है, प्लास्टिक पेन, पेंसिल, मतगणना परिसर के बाहरी गेट पर खान-पान की व्यवस्था हेतु नियुक्त व्यवस्थापक द्वारा भोजन पैकेट उपलब्ध कराया जायेगा, जिसे मतगणना हॉल के भीतर नियुक्त मतगणना अभिकर्ता द्वारा प्राप्त कर अन्य मतगणना अभिकर्ताओं को प्रदाय किया जायेगा।
चेक लिस्ट -मतगणना हॉल के भीतर प्रतिबंधित सामग्री
      मतगणना हॉल के भीतर मोबाईल फोन, आई पेड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण सहित बीडी, सिगरेट, गुटका को प्रतिबंधित किया गया है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जांजगीर-चांपा जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रों में अब तक सभी श्रेणियों के कुल 3181 डाक मतपत्र प्राप्त

Sat Dec 2 , 2023
Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

advertisement