प्रधान न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव ने लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम के न्यारक्षकों का उनके कार्यों एवं भर्ती की प्रक्रिया के संबंध लिया बैठक

कोण्डागांव, 14 अगस्त 2025/ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव किरण चतुर्वेदी की अध्यक्षता में लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम के न्याय रक्षकों के साथ उनके कार्यों एवं भर्ती की प्रक्रिया के संबंध में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
उक्त बैठक में कौंसिलों के कार्यों व विधिक सहायता प्रणाली की प्रभावशीलता की समीक्षा करना, प्रचलित मामलों की निगरानी करना तथा जरूरतमंदों तक निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्वक विधिक सहायता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक सुझाव व निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान डिफेंस कौंसिल के न्याय रक्षको को विधिक सहायता प्राप्त करने की पात्रता के शर्ते, लीगल एड डिफेंस कौंसिल कार्यालय की भूमिका व दायित्वों के बेहतर निर्वहन के संबंध में तथा अभिरक्षाधीन बंदियों के प्रकरण में प्राथमिकता के साथ पैरवी करने एवं प्रतिमाह जेल निरीक्षण कर बंदियों को विधिक सहायता उपलब्ध कराने के संबंध में चर्चा किया गया।
उक्त बैठक में नालसा लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम योजना, 2022 के नियम शतों एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
अंत में न्यायाधीश महोदया ने डिफेंस कौंसिल के न्याय रक्षकों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय द्वारा दिये गये कार्यों को पूर्णसतर्कता से करने के लिए समझाइश/निर्देश दिए गए जिसके तहत पक्षकारों से अवैधानिक सम्पर्क, अवैधानिक परितोषिक की मांग और अभिरक्षाधीन बंदियो के द्वारा स्वतः के व्यय पर नियुक्त किए गए स्वतंत्र अधिवक्ता के कार्य क्षेत्र में अनाधिकृत हस्तक्षेप व प्रवेश के संबंध में कार्यप्रणाली संबंधी जानकारी अनुशंगिक निर्देश समाविष्ट किए गए।
बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोण्डागांव श्री विक्रम प्रताप चन्द्रा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश FTSC POCSO कोण्डागांव श्रीमती यशोदा नाग, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव श्रीमती रेशमा बैरागी पटेल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव सुश्री गायत्री साय एवं लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम के न्याय रक्षक उपस्थित रहे।