चिखलपुट्टी में आयोजित सुपोषण चौपाल में शामिल हुईं कलेक्टर
बच्चों और महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वस्थ व्यवहार अपनाने पर दिया जोर


कोण्डागांव, 06 नवंबर 2025/ कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना गुरुवार को ग्राम चिखलपुट्टी के आंगनबाड़ी केन्द्र प्लाटपारा में आयोजित सुपोषण चौपाल एवं पालक बैठक में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी स्थिति की जानकारी ली तथा उपस्थित माताओं से संवाद किया।
कलेक्टर ने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए प्रत्येक परिवार को स्वस्थ व्यवहार अपनाना आवश्यक है। उन्होंने माताओं से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्तनपान कराएं और स्वयं भी पौष्टिक एवं संतुलित आहार लें। उन्होंने बताया कि हर दो घंटे के अंतराल पर शिशुओं को स्तनपान कराना उनके शारीरिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। कलेक्टर ने बच्चों का वजन नियमित रूप से कराने और निर्धारित डाइट चार्ट के अनुसार भोजन कराने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने बच्चों को रेडी टू ईट आहार नियमित रूप से देने को कहा। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत विविध गतिविधियों का कलेक्टर ने अवलोकन किया और उनकी सराहना की।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती धनराजी शुक्ला ने परवरिश के चैंपियन कार्यक्रम के तहत ‘नाप-तौल’ थीम पर माताओं को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक जानकारी दी। साथ ही समुचित देखभाल और पोषण आहार के बारे में भी बताया। इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री अवनि कुमार बिस्वाल, परियोजना अधिकारी श्री संजय पोटावी पर्यवेक्षक श्रीमती इंद्रावती ध्रुव जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री नरेन्द्र सोनी, जिला समन्वयक परवरिश के चैंपियन योगेन्द्र जैन विभागीय अधिकारी-कर्मचारी ग्राम सरपंच श्रीमती राजेश्वरी सोडी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं।




