कलेक्टर ने खाद्य, जिला विपणन विभाग तथा जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा की
शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में खाद्य सामग्री के समयबद्ध भंडारण के दिए निर्देश
राशन कार्डधारियों का अनिवार्य रूप से आधार ई-केवायसी कराने कहा
किसानों को खाद एवं बीज की सतत आपूर्ति करने के दिए निर्देश
किसान के्रेडिट कार्ड के निर्माण का कार्य प्राथमिकता से करने कहा

राजनांदगांव 20 सितम्बर 2025– कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में खाद्य, जिला विपणन विभाग तथा जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में खाद्य सामग्री के समयबद्ध भंडारण के लिए जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राशन कार्डधारियों को अनिवार्य रूप से आधार ई-केवायसी कराना है। जिले में अब तक 86 प्रतिशत हितग्राहियों ने आधार ई-केवायसी का कार्य पूर्ण कर लिया है। उन्होंने शेष राशन कार्डधारियों का ई-केवायसी पूर्ण करने के लिए जिला खाद्य अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने विगत वर्षों की तरह धान खरीदी के लिए पीडीएस बारदाने एकत्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने तीन चरणों में धान के खसरों का पीवी एप के माध्यम से सत्यापन कार्य के लिए ब्लॉक एवं जिला स्तर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के लिए कहा। पीवी एप के माध्यम से अधिकारी एवं कर्मचारियों को फिल्ड में जाकर खसरा के सत्यापन का कार्य पूर्ण करने के लिए कहा।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने किसानों को खाद एवं बीज की सतत आपूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध है। किसानों की मांग के अनुरूप खाद मंगाने के लिए कहा। उन्होंने जिले में नये धान खरीदी केन्द्र के प्रस्ताव, जिला सहकारी समिति, धान उपार्जन केन्द्र एवं बैंक के संबंध में जानकारी ली तथा किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने कहा। उन्होंने कहा कि किसान के्रेडिट कार्ड के निर्माण का कार्य प्राथमिकता से करें। किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण मिलने से खेती-किसानी के कार्यों में मदद मिलेगी। इसी तरह मत्स्य पालन विभाग में भी किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के कार्य में गति लाने कहा। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, जिला खाद्य अधिकारी श्री रविन्द्र सोनी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित श्री सुधीर सोनी, जिला विपणन अधिकारी श्रीमती हीना खान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।