कलेक्टर-एसपी ने गिरौदपुरी का दौरा कर मेले की तैयारी का लिया जायजा

बलौदाबाजार, 27 फरवरी 2024/ कलेक्टर चंदन कुमार और एसएसपी सदानंद कुमार ने गिरौदपुरी का दौरा कर मेले के लिए की जा रही प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया। बाबा गुरू घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी में आगामी 14 से 16 मार्च तक विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा। लाखों की संख्या में राज्य के विभिन्न जिलों सहित देश-विदेश से श्रद्धालु यहां जुटते हैं। कलेक्टर-एसपी ने विभिन्न स्थलों को दौरा करके बारीकी से व्यवस्था से संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श किया। प्रमुख रूप से उन्होंने मंदिर परिसर, जैतखाम, विश्रामगृह, पार्किंग एरिया, सुरक्षा,लाइटिंग,हाईमास्क, पेयजल,फायर ब्रिगेड,दर्शनार्थियों के ठहरने की व्यवस्था आदि का स्थल निरीक्षण किया और पुराने अनुभवों के आधार पर इससे और अच्छी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कम्यूनिटी टाॅयलेट और संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीव्ही लगाने को भी कहा है। अन्नपूर्णा दाल-भात केन्द्र सहित दुकानों के लिए जगह निर्धारण सहित विभिन्न विषयों पर मेला प्रबंधन से जुड़े लोगों से भी विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने गिरौदपुरी से लगभग 7 किलोमीटर दूर छाता पहाड़ और इससे आगे पंचकुण्डी स्थल में भी आवश्यक व्यवस्था करनें के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। इसके अतिरिक्त वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए अतिरिक्त अस्थायी हेलीपैड तैयार करने कहा गया है। सफाई की व्यवस्था को पहले बेहतर करने के निर्देश सीएमओं कसडोल एवं जनपद सीईओ कसडोल को दिए है। इस अवसर पर मेले समिति से जुड़े सदस्य,स्थानीय जनप्रतिनिधि गण,अपर कलेक्टर बी सी एक्का,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव, मेला अधिकारी एसडीएम कसडोल गिरौदपुरी भूपेन्द्र अग्रवाल सहित तैयारी से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित थे।

Read Article

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून: गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा प्रबंधक कमेटी ने सीएम धामी का धन्यवाद किया,

Tue Feb 27 , 2024
सेवा सिंह आज गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा (रजि) आढ़त बाजार देहरादून की प्रबंधक समिति के द्वारा श्री पुष्कर सिंह जी धामी माननीय मुख्यमंत्री का धन्यवाद व आभार प्रकट किया मुख्यमंत्री जी द्वारा गुरुद्वारा सिंह सभा में निरंतर चल रही सेवाओं की सराहना की गई साथ ही यात्रियों और श्रद्धालुओ […]

You May Like

Breaking News

advertisement