देहरादून नगर निगम के पार्षदों के घोटाले की शिकायत विजिलेस से की,

वी वी न्यूज

आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट विकेश नेगी ने विजिलेंस से की देहरादून निगम पार्षदों के घोटालेे की शिकायत

  • देहरादून निगम की स्वच्छता समितियों में गड़बड़ी उजागर
  • स्वच्छता समिति की आड़ में 60 करोड़ से भी अधिक की चपत

देहरादून। देहरादून नगर निगम के 100 वार्डों में स्वच्छता समिति के गठन और फर्जीवाडे का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को उजागर करने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट विकेश नेगी ने निगम के इस घोटाले की शिकायत विजिलेंस को कर दी है। देहरादून में पत्रकारों से बात करते हुए एडवोकेट विकेश नेगी ने कहा है कि यदि इस मामले की जांच विजिलेंस नहीं करेगा तो हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की जाएगी।

एडवोकेट विकेश नेगी ने विजिलेंस एसएसपी को लिखे शिकायती पत्र में कहा है कि नगर निगम में 100 वार्डों के लिए मोहल्ला स्वच्छता समिति का गठन 2019 में किया गया था। तब तय किया गया था कि इन कर्मचारियों को 500 रुपये प्रतिदिन की दर से भुगतान किया जाएगा। एडवोकेट विकेश के अनुसार आरटीआई से पता चला कि स्वच्छता कर्मियों को यह भुगतान पार्षदों के माध्यम से किया जाता था। उनके मुताबिक यह श्रम कानूनों का खुला उल्लंघन है। नियोक्ता और कर्मचारी के बीच में यह सूदखोरी है।

आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट विकेश नेगी ने इस संबंध में पार्षदों द्वारा तैनात किये गये कर्मचारियों की सूची भी विजिलेंस को उपलब्ध कराई है। इस सूची में कई कर्मचारियों का नाम-पता पूरा नहीं है। कई ऐसे नाम हैं जो कि स्वच्छता समिति के लिए काम ही नहीं करते थे। व्यक्तिगत बैंक खातों की डिटेल भी उपलब्ध नहीं कराई गयी है। एडवोकेट विकेश नेगी ने शिकायत में कहा गया है कि इस फर्जीवाडे से प्रदेश सरकार को 60 करोड़ से भी अधिक की चपत लगी है। उन्होंने विजिलेंस से इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई करने की अपील की है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्ण संध्या पर पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में किया गया भ्रमण/पैदल गस्त

Fri Jan 26 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा, श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर बरेली व स्थानीय पुलिस बल के साथ गणतंत्र दिवस की पूर्ण संध्या पर जनपद में सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था व आम जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत रखने हेतु थाना कोतवाली क्षेत्र मिश्रित आबादी बिहारीपुर, […]

You May Like

Breaking News

advertisement