Uncategorized
खलीलपुर रोड़ पर खंभों पर लगी बंद पडी़ एल ई डी लाईट की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल की
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : खलीलपुर वार्ड नंबर 22 के अन्तर्गत रामपुर रोड़ को जोड़ने वाला लिंक रोड़ यानी कि खलीलपुर रोड़ पर नगर निगम के प्रकाश विभाग की लापरवाही की वजह से भीम किराना स्टोर के पास विद्युत पोल पर लंबे अरसे से एल ई डी लाइट फ्यूज होने की वजह से रोड़ पर अंधेरा रहता है। तथा खलीलपुर रोड़ स्थित लाल बहादुर आटा चक्की के सामने पोल पर भी लगी एल ई डी लाईट काफी समय से खराब पडी़ है। जिन्हें नगर निगम प्रशासन द्वारा ठीक नहीं होने की शिकायत पंडित हरिओम शर्मा (समाज सेवी) ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर ऑनलाइन की है। तथा मुख्यमंत्री के शिकायत के माध्यम से खंभों पर लगी खराब पडी़ एल ई डी लाईट को शीघ्र ठीक कराने की मांग की है।