मुठभेड़ में एक लाख का इनामिया डकैत शैतान उर्फ इफ्तेखार उर्फ सोल्जर हुआ ढेर

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : कप्तान अनुराग आर्य का अपराधियों पर प्रहार नॉन-स्टॉप जारी SOG टीम और 3 थानों की टीम के साथ पुलिस मुठभेड़ में 01 लाख का इनामिया वांछित अपराधी इफ्तेखार उर्फ सोल्जर उर्फ शैतान हुआ ढेर।
थाना बिथरी चैनपुर से डकैती में था वांछित। तथा 07 जिलों में 19 मुकदमे हैं पूर्व से दर्ज‼️
हत्या सहित डकैती के 04 मुकदमे । सन् 2012 में बाराबंकी से पुलिस कस्टडी से हुआ था फरार। 8 साल बाद पकड़ा गया था। पूर्व में रहा है 50 हजार का इनामिया।
2006 में थाना फरीदपुर के पचौमी मन्दिर के पुजारी की हत्या सहित डकैती में था शामिल।
SOG का हेड कॉन्स्टेबल राहुल गोली लगने से घायल नैनीताल रोड बिलवा पुल के पास तड़के तड़क मुठभेड़ में एक पिस्टल 32 बोर, 2 मैगजीन, 17 जिंदा कारतूस 32 बोर, 28 हजार रुपये, मोबाइल , मोटरसाइकल बिना नम्बर प्लेट HF डीलक्स बरामद। साथी अपराधी हुआ फरार। दर्जनों नाम व पते रखकर पुलिस को करता था गुमराह नाम पता – इफ्तेखार उर्फ धूम उर्फ लडडे उर्फ सोल्जर उर्फ लोधा उर्फ शैतान उर्फ शाकिर उर्फ रोहित पुत्र सादिक उर्फ साबिक निवासी बरी चौक कादरगंज रोड कासगंज हाल पता जगत बट्टा ग्राम भूपखेड़ी थाना टीला मोड़ जनपद गाज़ियाबाद । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके पर । तथा दूसरे बदमाश की तलाश में काबिंग जारी।