समय-सीमा की बैठक संपन्न
कलेक्टर ने की शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की गहन समीक्षा
जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने के दिये निर्देश


बलरामपुर, 11 नवम्बर 2025/ कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि योजना, स्वास्थ्य, आयुष्मान कार्ड, पीएम जनमन गतिविधि, सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर प्रगति लाने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री आवास योजना की विकासखंडवार समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने आवास योजना की साप्ताहिक प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने निर्माणाधीन और पूर्ण हुए आवासों की जानकारी लेकर प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने को कहा।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए पहाड़ी कोरवा जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये, ताकि ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। उन्होंने आयुष्मान कार्ड, वय वंदन कार्ड के वितरण की जानकारी लेकर प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री कटारा ने नेत्र रोग निवारण कार्यक्रम के तहत मोतियाबिंद मरीजों की पहचान, जांच, ऑपरेशन प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मोतियाबिंद मरीजों का समय पर उपचार उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि मोतियाबिंद मरीजों की पहचान एवं ऑपरेशन प्रक्रिया में शीघ्रता लाएं।
कलेक्टर श्री कटारा ने बैठक में 15 नवंबर से शुरू हो रहे धान खरीदी को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं निर्धारित दिवस पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में एग्रीस्टैक पोर्टल में धान खरीदी के लिए शेष किसानों का पंजीयन जल्द से जल्द पूर्ण कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि योजना अंतर्गत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान किया जाता है, संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें कि योजना का लाभ से कोई भी पात्र किसान वंचित न हो। बैठक में उन्होंने जाति प्रमाण पत्र, क्रेडा विभाग अंतर्गत संपादित किए जा रहे कार्य, जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यों की अद्यतन जानकारी लेते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही समय-सीमा प्रकरण, जनदर्शन, हाईकोर्ट में लंबित आवेदनों के निराकरण में तेजी लाने को कहा।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल, श्री अभिषेक गुप्ता, श्री चेतन बोरघरिया, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।




