Uncategorized
देहरादून: भाजपा का सक्रिय सदस्यता सम्मलेन आयोजित हुआ

देहरादून: भाजपा का सक्रिय सदस्यता सम्मलेन आयोजित हुआ,
सागर मलिक
आज ‘धर्मपुर विधानसभा’ के अंतर्गत ‘निरंजनपुर’ स्थित ‘गोयल धर्मशाला’ में ‘भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस’ के अवसर पर आयोजित ‘सक्रिय सदस्यता सम्मेलन’ में सम्मिलित हुए,।
इस अवसर कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार के लोकप्रिय मा० सांसद श्री Trivendra Singh Rawat जी, माननीय विधायक श्री Vinod Chamoli जी कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, उत्तराखंड सरकार में राज्यमंत्री श्री Jyoti Prasad Gairola जी, राज्यमंत्री श्री श्याम अग्रवाल जी, चारो मण्डलों के सम्मानित अध्यक्षगण, सभी सम्मानित पार्षदगण, विधानसभा में निवासरत सभी प्रदेश/महानगर पदाधिकारीगण, देवतुल्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।