देहरादून: हरियाली तीज़ महोत्सव मनाया गया, केदार मंडल द्वारा

सागर मलिक
देहरादून में आज केदार मंडल द्वारा हरियाली तीज़ पर्व का आयोजन किया गया,
जिसमें मुख्य अतिथि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के मान्य विधायक श्री विनोद चमोली जी और उनकी पत्नी श्री मति शशि चमोली रही है,
कार्यक्रम का संचालन केदार मंडल अध्यक्षा श्री मति सरिता लिंगवाल जी ने किया,
इसमें मुख्य आकर्षण के केंद्र कीर्तन मंडलियों का competition था जिसमें 11 कीर्तन मंडलियों ने प्रतिभाग किया प्रथम पुरस्कार धरोहर कीर्तन मंडलि को प्राप्त हुआ पुरस्कार में 5100 की धनराशि एवं स्मृति चिन्ह विजेताओं को दिया गया द्वितीय पुरस्कार शीतला माता कीर्तन मंडलि को प्राप्त हुआ जिसमें 3100 की धनराशि स्मृति चिन्ह दिया गया तृतीय पुरस्कार नवदुर्गा कीर्तन मंडलि सैनिक कॉलोनी को दिया गया जिसमें 21 सौ रुपये स्मृति चिन्ह दिया गया चतुर्थ consultation price दुर्ग कीर्तन मंडलि को 1100 स्मृति चिन्ह दिया गया बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग लिया कार्यक्रम को संपन्न किया द्वितीय प्रतियोगिता तीज Queen की प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमें दो टीमों में प्रतिभाग किया 18 se 35 वर्ष की मातृशक्ति ने प्रतिभाग किया द्वितीय टीम में 35 से 50 वर्ष की मातृशक्ति ने प्रतिभाग किया सभी विजेताओं को तीज queen को स्मृति चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया गया
कार्यक्रम में मंडल से मीडिया संयोजक श्री मति लक्ष्मी राठौर जी, श्री मति लक्ष्मी पवार जी, श्री मति दीपा जोशी जी, और अन्य लोग भी शामिल हुए,