Uncategorized
देहरादून: निजी शिक्षा संस्थान अभिभावकों का कर रहे उत्पीड़न

सागर मलिक
निजी शिक्षण संस्थानों पर मनमानी का आरोप लगाकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने तहसील प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। डाकपत्थर महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष बिष्ट ने बताया कि निजी शिक्षण संस्थान अपनी मनमानी से अभिभावकों का आर्थिक और मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं। पछवादून के निजी शिक्षण संस्थान हर साल फीस बढ़ा रहे हैं। आरटीई के तहत निजी शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने वाले बच्चों के साथ भेदभाव किया जाता है। कई शिक्षण संस्थानों में बच्चों को कक्षाओं में सबसे पीछे बिठाया जाता है। स्कूल ड्रेस भी दुकान विशेष से खरीदने का दबाव बनाया जाता है। बताया की जल्द इन पर रोक नहीं लगी तो संगठन आंदोलन करेगा।