अघोषित विद्युत कटौती पर मंडल द्वारा प्रदर्शन व ज्ञापन

रायबरेली
रिपोर्टर Vipin राजपूत
अघोषित विद्युत कटौती पर मंडल द्वारा प्रदर्शन व ज्ञापन _आज दिनांक जुलाई उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष प्रभाकर गुप्ता के नेतृत्व में जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट रामावतार जी को विद्युत कटौती के विरोध में दिया गया, प्रदेश युवा अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि विगत एक माह से विद्युत की HT व LTलाइन शिफ्टिंग का कार्य विभाग द्वारा कराया जा रहा है, जिसकी वजह से विद्युत कटौती तो होती ही है साथ ही साथ फाल्ट के नाम पर भी लगातार कटौती से व्यापार चौपट हो रहा है , जिला अध्यक्ष प्रभाकर गुप्ता नगर अध्यक्ष केके गुप्ता ने बताया कि कंट्रोल रूम द्वारा कटौती की जो सूचना दी जाती है उस पर भी अमल नहीं किया जाता, वरिष्ठ जिला महामंत्री संदीप शुक्ला जिला युवा अध्यक्ष पंकज प्रजापति ने कहा कि जर्जर बिजली की लाइन को ठीक करने का कार्य प्रातः तीन-चार घंटे ही किया जाए जिससे व्यापार प्रभावित न हो, इस मौके पर जिला संरक्षक महेंद्र अग्रवाल, नगर महामंत्री अब्दुल वाहिद,जिला मंत्री शिखर श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष मोहम्मद शकील, उपाध्यक्ष आलोक सिंह ,बीके रावत आदि उपस्थित रहे!




