विकसित भारत संकल्प यात्राः प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज करेंगे शुभारंभ

विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से करेंगे वर्चुअली संवाद

ग्राम अर्जुनी में होगा शिविर का आयोजन

बलौदाबाजार 16 दिसंबर, 2023/ केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से आरंभ की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी शनिवार 16 दिसम्बर को दोपहर चार बजे करेंगे। प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से देश भर में यात्रा के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से जुड़ेंगे और हितग्राहियों से चर्चा करेंगे। कलेक्टर श्री चंदन कुमार के मार्गदर्शन में बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम अर्जुनी मे स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत शिविर का आयोजन दोपहर 1;30 बजे से किया जाएगा।

केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम आईईसी मोबाइल वैन के जरिए होगा। इसके जरिए प्रधानमंत्री श्री मोदी का संदेश, योजनाओं की जानकारी और योजनाओं से संबंधित चलचित्र प्रदर्शित होंगे। इसके अलावा योजनाओं से संबंधित पाम्पलेट, बुकलेट आदि वितरित करने के साथ-साथ योजनाओं के लाभ लेने के लिए आवेदन, लाभ वितरण भी सुनिश्चित किया जाएगा। योजनाओं के संबंध में जागरूकता के लिए क्विज, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। लाभार्थियों की व्यक्तिगत सफलता की कहानियों और उपलब्धियों को साझा करने के लिए ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी‘ जैसे कार्यक्रम होंगे तथा धरती कहे पुकार के, स्वच्छता गीत आदि जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। साथ ही प्राकृतिक खेती, स्वाईल हेल्थ कार्ड के संबंध में जानकारी दी जाएगी।विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ के अंतर्गत स्वास्थ्य मेला, उज्जवला योजना, आधार कार्ड अपडेटेशन आदि के स्टॉल होंगे। इसके साथ ही नागरिक उपयोगी अन्य सभी योजनाओं का लाभ दिलाने भी इन स्टाल में व्यवस्था होगी। शिविर के सफल आयोजन हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में संचालित योजनाएं शामिल होंगी। ग्रामीण क्षेत्र में क्रियान्वित आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान योजना, क्रिसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग, स्वाइल हैल्थ कार्ड, उन्नत कृषि यंत्र आदि से संबंधित गतिविधियां शामिल होंगी।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विदेश व्यापार को बढ़ावा देने जिले को निर्यात केंद्र के रूप में किया जाएगा स्थापित

Sat Dec 16 , 2023
विदेश व्यापार महानिदेशालय द्वारा उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित बलौदाबाजार 16 दिसम्बर 2023/ विदेश व्यापार को बढ़ावा देने के लिए वाणिज्य मंत्रालय भारत सरकार के विदेश व्यापार महानिदेशालय द्वारा जिले में पहली बार एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाक्क्ष में किया गया। कार्यशाला की […]

You May Like

advertisement