राधा रानी के भक्तों एवं सर्राफा व्यापारी ने कराया भंडारा
![](https://vvnewsvaashvara.in/wp-content/uploads/2025/01/1000083237-1024x576.jpg)
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी कस्बे की मेंन बाजार में राधा रानी के भक्तों ने महापौष की संक्रांति के उपलक्ष में राज कपूर गुप्ता की दुकान के सामने खिचड़ी भोज का भंडारा कराया। जिसमें कस्बा एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्र से कस्बे में खरीदारी करने आए लोगों ने खिचड़ी भोज का आनंद लिया। भंडारा कार्यक्रम में गोविंद कुमार गुप्ता उर्फ सीपू लाला, अखिलेश अग्रवाल, राज कपूर गुप्ता, अमित सिंह, कैलाश अग्रवाल, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, कमल गुप्ता आदि लोग कार्यक्रम में शामिल रहे और सभी के सहयोग से खिचड़ी भोज का भंडारा कराया गया। इसी तरह कस्बे की मेंन बाजार सीखो वाली गली के पास सर्राफा व्यापारी संजीव गोयल एवं उनके भाई प्रवीन गोयल ने पूड़ी सब्जी के भंडारे का आयोजन कराया। भंडारा कार्यक्रम में दीपक गोयल, तुषार गोयल, गौतम गोयल, गोविंद गोयल, पंकज गोयल, अमित गोयल, मनोहर कश्यप आदि रहे।