खण्डेलवाल कॉलेज में अनुशासन समिति का गठन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : खण्डेलवाल कॉलेज, बरेली में विद्यार्थियों में अनुशासन व्यवस्था बनाये रखने हेतु गत वर्षाे की भांति 280 स्वयंसेवकों को अनुशासन समिति का गठन कर विद्यार्थियों में अनुशासन व्यवस्था बनाए रखने की शपथ महानिदेशक डॉ. अमरेश कुमार ने दिलाई गई जिसमें प्रबन्ध निदेशक डॉ. विनय खण्डेलवाल ने विद्यार्थियों को बैच बांटे। इस अवसर पर उन्होंने संबोधन में कहा कि अनुशासन में रहने से हमेशा आपको समाज सम्मान की दृष्टि से देखते हैं और आपको हर जगह इज्जत मिलती है तथा अनुशासन से हमें जल्दी ही सफलता मिलती है।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक डॉ. विनय खण्डेलवाल, महानिदेशक डॉ. अमरेश कुमार व धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डॉ. आर.के. सिंह तथा चीफ प्रॉक्टर डॉ. प्रबोध गौढ़ का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता सोनाली द्वारा किया गया इस अवसर पर समस्त प्रवक्तागण उपस्थित रहे।




