जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मितल ने गीता महोत्सव पर लगाए गए स्टॉल का किया उद्घाटन

कुरुक्षेत्र, संजीव कुमारी 15 नवंबर : जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुरुक्षेत्र की अध्यक्ष एवं सीजेएम नीतिका भारद्वाज के दिशानिर्देशानुसार डीएलएसए द्वारा गीता जयंती के अवसर पर स्टॉल लगाई गई है। इस स्टॉल का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल द्वारा किया गया।
सीजेएम नीतिका भारद्वाज ने बताया कि डीएलएसए कुरुक्षेत्र द्वारा स्टॉल नंबर 52-53 पर आमजन को नि:शुल्क कानूनी सहायता प्रदान की जा रही है। स्टॉल पर डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता लोगों को उनके कानूनी अधिकारों और विधिक सेवाओं के बारे में जागरूक कर रहे हैं तथा डीएलएसए द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के पम्पलेट बांटे जा रहे है। कार्यक्रम के दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देवीदास पुरा के विद्यार्थियों द्वारा साइबर क्राइम पर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें कानूनी जागरूकता का संदेश दिया गया।




