जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने कृषक बन्धुओं से अपील की है कि गेहूँ पंजीकरण कराकर समर्थन मूल्य का लाभ करें प्राप्त

जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने कृषक बन्धुओं से अपील की है कि गेहूँ पंजीकरण कराकर समर्थन मूल्य का लाभ करें प्राप्त

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली,: जिला खाद्य विपणन अधिकारी कमलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि रवी विपणन वर्ष 2024-25 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत गेहूँ खरीद की प्रस्तावित तिथि 15 मार्च 2024 है। पिछले वर्ष 2125 रूपये प्रति कुन्तल गेहूँ के मूल्य में भारी वृद्धि करते हुए इस वर्ष गेहूं का समर्थन मूल्य 2275 रूपये प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष कृषक पंजीकरण 01 जनवरी 2024 से प्रारम्भ हो गया है। अभी तक 1011 कृषकों ने पंजीकरण करा लिया है। तहसील बहेड़ी में 128, मीरगंज में 54, आंवला में 84, बरेली में 268, नवाबगंज में 257 व फरीदपुर में 220 कृषकों ने गेहूॅ विक्रय हेतु पंजीकरण कराया है। उन्होंने कहा कि कृषक बन्धु गेहूँ विक्रय के पूर्व किसी भी जनसुविधा केन्द्र, साइबर कैफे, मोबाइल फोन तथा मोबाइल ऐप के माध्यम से खाद्य विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण/नवीनीकरण करा सकते है। उन्होंने कहा कि गत खरीद के धान क्रय केन्द्रों से भी कृषक बन्धु पंजीकरण करा सकते हैं। धान विक्रय हेतु पंजीकरण करवा चुके कृषकों को गेहूँ विक्रय हेतु पुनः पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं, परन्तु पंजीकरण का नवीनीकरण कराना होगा। गेहूँ विक्रय हेतु ओटीपी आधारित पंजीकरण की व्यवस्था है। कृषक भाई पंजीकरण हेतु अपना वर्तमान मोबाइल नंबर अंकित कराएं एवं एसएमएस द्वारा प्रेषित ओटीपी भरकर पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण करें। बिक्री के समय क्रय केन्द्रों पर किसान के स्वयं उपस्थित न होने पर पंजीकरण प्रपत्र में परिवार के नामित सदस्य का विवरण एवं आधार नंबर फीड कराना अनिवार्य हैं। गेहूँ खरीद हेतु जनपद में 116 क्रय केन्द्र स्वीकृत है।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने कहा कि कृषक किसी भी सहायता के लिए टोल फ्री नम्बर 1800-1800-150 या जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय (0581-4002279) या तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या मण्डियों में तैनात विपणन निरीक्षक से सम्पर्क कर सकते हैं। सहायता हेतु व्हाट्सएप नंबर 7839565063 पर भी मेसेज कर सकते है। उन्होंने कृषक बन्धुओं से अपील की है कि गेहूँ पंजीकरण कराकर समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त करें।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विपणन विकास सहायता योजनान्तर्गत काष्ठ कला परिसर में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित

Fri Feb 9 , 2024
विपणन विकास सहायता योजनान्तर्गत काष्ठ कला परिसर में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली,: जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अजय पाल ने बताया कि जन सामान्य को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबन के उद्देश्य से विपणन विकास सहायता (एस0सी0एस0पी0) योजनान्तर्गत काष्ठ कला परिसर, निकट विकास भवन, में आज एक दिवसीय […]

You May Like

Breaking News

advertisement